scorecardresearch
 

आइसोलेशन में कैसे रखें दिमाग को ठंडा, प्रीति जिंटा ने वीडियो में बताया तरीका

प्रीति ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- होम आइसोलेशन में अपने दिमाग को ठंडा रखें. मां को क्लासिक चंपी देकर अच्छा लगा. क्यूंकि सर जो तेरा चकराये, या दिल डूबा जाए.

Advertisement
X
मां की चंपी करते हुए प्रीति
मां की चंपी करते हुए प्रीति

कोरोना वायरस से बचने के लिए बॉलीवुड सितारे अपने-अपने अंदाज में घर पर समय बिता रहे हैं. वहीं प्रीति जिंटा घर पर अपनी मां को चंपी दे रही हैं. प्रीति ने सोशल मीडिया पर मां की चंपी करते हुए एक वीडियो शेयर किया है.

मां को इस इस अंदाज में चंपी दे रही प्रीति

प्रीति ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- होम क्वॉरेंटाइन में अपने दिमाग को ठंडा रखें. मां को क्लासिक चंपी देकर अच्छा लगा. क्यूंकि सर जो तेरा चकराये, या दिल डूबा जाए - आजा प्यारे पास हमारे , काहे घबराए ❤️ This too shall pass 🙏 #day8 #homequarantine #staysafe #oilmassage #covid19 #Staypositive #Ting.

View this post on Instagram

To keep our heads cool during this home quarantine it felt right to give mom the classic Champi 🤩 Making the most of staying home & bonding क्यूँकि सर जो तेरा चकराये, या दिल डूबा जाए - आजा प्यारे पास हमारे , काहे घबराए ❤️ This too shall pass 🙏 #day8 #homequarantine #staysafe #oilmassage #covid19 #Staypositive #Ting

Advertisement

A post shared by Preity G Zinta (@realpz) on

वीडियो में प्रीति कह रही हैं कि ये चंपी है. इंडियन हेयर ऑयल मसाज. ये आपके बालों के लिए भी अच्छी है. वीडियो देख ये तो साफ है कि मां की चंपी करते हुए प्रीति काफी खुश हैं. मां को चंपी देते हुए प्रीति ने बूट्स, ब्लैक और स्वेटशर्ट कैरी की हुई है. वो काफी सिंपल लुक में दिख रही हैं और काफी क्यूट भी लग रही हैं.

पति की मौत के बाद उतरन फेम एक्ट्रेस ने लिखा फेयरवेल लेटर, बोलीं- जल्द मिलेंगे

Bhojpuri Superhit Song: खेसारी और आम्रपाली दुबे के इस गाने ने मचाई धूम, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

बता दें कि प्रीति जिंटा ने कुछ समय पहले ऋतिक रोशन संग रीयूनियन की थी. ऋतिक ने इस रीयूनियन की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इनमें प्रीति के साथ उनके पति जीन गुडइनफ भी साथ नजर आए थे.

ऋत‍िक रोशन ने इंस्टाग्राम पर फोटो साझा करते हुए लिखा था, 'इतनी शानदार रात के लिए प्रीति और जीन को थैंक्यू. लॉस एंजेलिस में तुम्हें इतना खुश देखकर बहुत अच्छा लगा. तुम्हारे आगे के दिन सुपर जादू से भरा हो.'

Advertisement
Advertisement