scorecardresearch
 

डायरेक्टर जिसने अमिताभ को दिया एंग्री यंग मैन का रोल, बनाया सुपरस्टार

अमिताभ बच्चन और प्रकाश मेहरा की जोड़ी ने फिल्म इंडस्ट्री में कुछ शानदार फिल्में दीं. इनमें जंजीर, मुकद्दर का सिकंदर और शराबी जैसी फिल्में प्रमुख हैं. इन फिल्मों ने अमिताभ बच्चन के करियर को भी संवारा.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन संग जया बच्चन (जंजीर फिल्म)
अमिताभ बच्चन संग जया बच्चन (जंजीर फिल्म)

प्रकाश मेहरा बॉलीवुड में मसालेदार फिल्में बनाने के लिए जाने जाते थे. प्रकाश मेहरा ने कुछ शानदार फिल्में बनाई जिनमें इत्तेफाक से लीड एक्टर अमिताभ बच्चन ही रहे. यहां तक कि अमिताभ जिस फिल्म से एंग्री यंग मैन बने और जिन फिल्मों के जरिए उन्होंने सफलता की सीढ़ियां चढ़ीं वो भी प्रकाश मेहरा की ही फिल्में थीं. 17 मई, 2009 को प्रकाश का निधन हो गया. पुण्यतिथि पर बता रहे हैं इस स्टार फिल्म डायरेक्टर की उन फिल्मों के बारे में जिसने बिग बी को बना दिया सुपरस्टार.

1- जंजीर (1973) - इस फिल्म के बारे में कौन नहीं जानता. इस फिल्म के जरिए ही अमिताभ बच्चन को एंग्री यंग मैन की छवि मिली. फिल्म के 47 साल पूरे होने की खुशी में हाल ही में अमिताभ ने प्राण के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की. अमिताभ के साथ शेर खान के रोल में प्राण की जोड़ी ने कमाल कर दिया था. फिल्म साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर रही थी.

Advertisement

2- हेरा-फेरी (1976) - प्रकाश मेहरा की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना नजर आए थे. बता दें कि प्रकाश की 3 फिल्मों में अमिताभ और विनोद खन्ना की जोड़ी नजर आई थी. फिल्म में सायरा बानो और सुलक्षणा पंडित भी थीं.

PVR का फिल्म मेकर्स से निवेदन, 'थिएटरों के खुलने का करें इंतजार'

3- खून पसीना (1977)- ये मूवी शायद बाकी फिल्मों की तरह उतनी पॉपुलर ना हो पाई हो मगर ये मूवी भी उस दौरान साल की ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म में एक बार फिर से अमिताभ और विनोद खन्ना की जोड़ी नजर आई थी.

4- मुकद्दर का सिकंदर (1978) - ये फिल्म अपने समय की सुपरहिट थी. प्रकाश मेहरा की तीसरी फिल्म जिसमें अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना साथ दिखे. अमिताभ के करियर ग्राफ को आगे बढ़ाने में इस फिल्म का महत्वपूर्ण योगदान था. फिल्म में रेखा और राखी ने भी अहम रोल निभाया था. इसके गाने सुपरहिट रहे थे और आज भी लोगों के बीच महफूज हैं.

विराट कोहली को पसंद आई वेब सीरीज पाताल लोक, अनुष्का के लिए बोला ये

5- नमक हलाल (1982) - इस फिल्म में शशि कपूर और अमिताभ बच्चन की जोड़ी ने काम किया था. लोगों ने इस जोड़ी को खूब पसंद भी किया. परवीन बॉबी और स्मिता पाटिल लीड रोल में थीं. ये सुपरहिट रही थी और साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी.

Advertisement

6- शराबी (1984) - अमिताभ बच्चन ने बड़ी ही निपुणता के साथ एक शराबी की भूमिका अदा की थी जो अपने अमीर बाप से ताउम्र खफा रहता है. फिल्म में अमिताभ के अपोजिट जया प्रदा थीं. इसमें प्राण ने अमिताभ बच्चन के पिता का रोल प्ले किया था और ओम प्रकाश भी महत्वपूर्ण किरदार में थे. ये फिल्म अमिताभ के करियर में बहुत मायने रखती है. 80 के दशक का मध्य आ चुका था और अमिताभ कि फिल्में पहले जैसा कमाल नहीं दिखा पा रही थीं. मगर इस फिल्म ने अमिताभ के करियर को फिर से एक ठहराव दिया था जो ढलान की ओर बढ़ रहा था.

Advertisement
Advertisement