scorecardresearch
 

अयोध्या में 1000 लोगों की भीड़ के बीच कैसे शूट हुआ आश्रम का रैली सीन? प्रकाश झा ने बताया

अंधविश्वास, आस्था के नाम पर मासूमों की भावनाओ का हनन करने वाले कुछ गुरु, जो खुद को भगवान का दर्जा देते हैं, धर्म के इन्हीं अनुयायियों के चेहरे को बेनकाब करने की, एक काल्पनिक कहानी को उजागर करने की कोशिश कर रहे हैं निर्देशक प्रकाश झा.

Advertisement
X
आश्रम का एक सीन
आश्रम का एक सीन

राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को सिल्वर स्क्रीन पर बड़ी ही निडरता और सकुशलता से उतारने वाले राष्ट्रीय पुरष्कार विजेता निर्देशक प्रकाश झा की आने वाली वेब सीरीज आश्रम का, फर्स्ट लुक और ट्रेलर जबसे सामने आया है, मानो सभी के आंख और कान खड़े हो गए हैं. अंधविश्वास, आस्था के नाम पर मासूमों की भावनाओ का हनन करने वाले कुछ गुरु, जो खुद को भगवान का दर्जा देते हैं, धर्म के इन्हीं अनुयायियों के चेहरे को बेनकाब करने की, एक काल्पनिक कहानी को उजागर करने की कोशिश कर रहे हैं निर्देशक प्रकाश झा.

हजारों की भीड़ को संभालने के अनुभवी हैं प्रकाश झा

वेब सीरीज की अधिकांश शूटिंग रामनगरी अयोध्या में हुई हैं. आश्रम के एक-एक दृश्य को सच्चाई का रूप देंने में प्रकाश झा ने कोई कमी नही छोड़ी है. आपको बता दें कि अयोध्या में एक महत्वपूर्ण राजनीति रैली शूट होनी थी, जिसके लिए डायरेक्टर प्रकाश झा ने 1 हजार लोगों की भीड़ को बहुत ही कुशग्रता से नियंत्रित किया. रैली में शामिल हुए जो 1000 लोग हैं वो खुद कलाकार हैं, जिन्हें शहरों से चुना गया और रिहर्सल भी कराई गई. इतनी बड़ी यूनिट के साथ हर परिस्थिति को ध्यान में रखकर, उसे बारीकी से संभालना, प्रकाश झा के लिए पहली बार का अनुभव नही है, इसके पहले भी वो भोपाल में राजनीति फिल्म की शूटिंग के दौरान 8000 लोगों की भीड़ को संभाल चुके हैं.

Advertisement

सोनू सूद से रोजाना कितने लोग करते हैं मदद की अपील? पहली बार शेयर किए आंकड़े

इस खबर पर पुष्टि करते हुए प्रकाश झा कहते हैं- हमने इसके पहले राजनीति फिल्म की शूटिंग के दौरान 8000 लोगों की भीड़ को संभाला है. भीड़ में शामिल हुए एक-एक एक्टर मध्य प्रदेश से चुने गए थे जिनके साथ हमने महीनों तक रिहर्सल भी की थी. इस बार आश्रम की शूटिंग के रैली सीन के लिए जो 1000 लोगो का चयन किया है, उन्हें यूपी के विभिन्न जगहों से चुना गया, जिनके साथ तीन महीनों तक रिहर्सल भी की गई. तो ऐसे में सेट पर भीड़ को संभालना और नियंत्रित करना हमारे लिए कोई नया अनुभव नही है.

View this post on Instagram

Bhakti ya Bhrashtachar? Aastha ya Apraadh? Kya hai yeh ‘Aashram’ ki kahaani? Jaanne ke liye Dekhiye #Aashram directed by #PrakashJha August 28, 2020 se only on @mxplayer. #LinkInBio for full trailer. @prakashjproductions @aaditipohankar @iamroysanyal @darshankumaar @goenkaanupriya @adhyayansuman @tridhac @vikramkochhar @tushar.pandey @sachinshroff1 @anurittakjha rajeevsiddhartha @parinitaaseth @tanmaay @preetithemountaingirl #JahangirKhan @kanuu7 @navdeeptomargujjar_

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol) on

बता दें कि एक हजार लोगों के साथ बड़ी ही खूबसूरती से हर सीन को शूट किया गया है. अयोध्या के हर गली में सचिन श्रॉफ और अनिल रस्तोगी के पोस्टर और बैनर्स लगाये गए थे. वहां के स्थानीय लोग जो उन गलियों से गुजर रहे थे, हाथों को हिलाते हुए, हाथों में फूल माला लिए भीड़ को देख रहे थे. कुछ वक्त के लिए उन स्थानीय लोगों के लिए ये समझ पाना मुश्किल हो रहा था कि यहां कोई शूटिंग हो रही है चूंकि कैमरे का सेटअप इतना दूर लगा हुआ था कि उन लोगों को लगा कि वाकई ये कोई राजनीति रैली हैं जहां सचिन श्रॉफ और अनिल रस्तोगी राजनेता बनकर कोई सियासी अभियान चला रहे हैं.

Advertisement

डायरेक्टर रूमी जाफरी से पूछताछ करेगा ED, सुशांत-रिया की फीस पर होंगे सवाल

MX Original की सीरीज आश्रम रिलीज की जा रही हैं 28 अगस्त 2020 को. इसमें बॉबी देओल काशीपुर वाले बाबा निराला की भूमिका में हैं. प्रकाश झा द्वारा निर्मित और निर्देशित इस सनसनीखेज 9-भाग की श्रृंखला में अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयनका, अध्यन सुमन, त्रिधा चौधरी, विक्रम कोचर, तुषार पांडे, सचिन श्रॉफ, अनुरीत कुशवाहा, राजेश शर्मा भी अहम किरदार में दिखाई देंगे.

Advertisement
Advertisement