प्रकाश झा बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर में से एक हैं. वह पॉलिटिकल-ड्रामा फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने जय गंगाजल को डायरेक्ट करने साथ उसमें पुलिस अफसर का किरदार भी निभाया था, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा था. प्रकाश झा एक बार फिर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने सांड की आंख फिल्म की स्टारकास्ट को जॉइन किया है.
प्रकाश झा ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है. उन्होंने एक फोटो शेयर करते लिखा, ''शूटर के दो आगे शूटर, शूटर के दो पीछे शूटर, आगे शूटर, पीछे शूटर, बोलो कितने शूटर, मैं शूटर वुमनीज के साथ जोहड़ी में .'' तस्वीर में वह चंद्रो और प्रकाशी के साथ है, जिन पर यह फिल्म आधारित है.
इस फिल्म से तुषार हीरानंदानी बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं. तुषार स्क्रिप्ट राइटर भी हैं. उन्होंने मैं तेरा हीरो, हाफ गर्लफ्रेंड और एक विलेन फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है. तुषार ने कहा- हम बहुत उत्साहित है कि प्रकाश झा ने टैलेंटेड डायरेक्टर-एक्टर ने हमारी फिल्म को जॉ़इन किया है. उन्होंने आगे बताया कि जब रोल को लिखा जा रहा था तब हम प्रकाश झा को ही इस किरदार के लिए सही समझ रहे थे.
The #SaandKiAankh team just got more 💪🏻! Welcome aboard, @prakashjha27!@bhumipednekar @taapsee @tushar1307 @anuragkashyap72 @realshooterdadi @shooterdadi @nidhiparmar pic.twitter.com/v82PBLaY05
— Reliance Entertainment (@RelianceEnt) February 16, 2019
यो लगा निशाणा सटीक । सीधे सांड की आँख में
धाकड़ @prakashjha27 के साथ थारी दादी की धाकड़ सेल्फी 👌👍#SaandKiAankh@taapsee @bhumipednekar @anuragkashyap72 @tushar1307 @RelianceEnt @nidhiparmar pic.twitter.com/safcRCazje
— Dadi Chandro Tomar (@realshooterdadi) February 16, 2019
एक तो यो महारी खड़ी बोली और ऊपर से बंदूक़ में गोली .... swag है यो असली । 😀☺️@taapsee बात सही है के #SaandKiAankh 🎯@anuragkashyap72 @bhumipednekar @nidhiparmar @prakashjha27 @ItsVineetSingh @RelianceEnt @tushar1307 pic.twitter.com/75KZpOOr1H
— Dadi Chandro Tomar (@realshooterdadi) February 18, 2019
फिल्म के प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप ने बताया, ''मैं प्रकाश झा का बहुत बड़ा फैन हूं. उनकी दामुल और परिणीति मेरी फेवरिट फिल्म है. मैं जय गंगाजल में उनकी एक्टिंग को देखकर दंग रह गया था. मुझे लगता है वह इस किरदार के लिए बेस्ट हैं.''
बता दें यह फिल्म शार्पशूटर चंद्रो तोमर (87) और प्रकाशी तोमर (82) के जीवन पर आधारित है. दोनों ने 50 की उम्र में शार्पशूटिंग शुरू की थी. उन्हें शूटर दादी के नाम से भी जाना जाता है. फिल्म में चंद्रो और प्रकाशी का किरदार भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू निभा रहे हैं. इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है.