प्रोड्यूसर और डायरेक्टर प्रकाश झा लंबे समय बाद फिल्म फ्रॉड सैयां के साथ दर्शकों के बीच लौट रहे हैं. वे इस फिल्म को प्रेजेंट करेंगे. ये फिल्म 18 जनवरी 2019 को रिलीज हो रही है. इसी दिन इमरान हाशमी की फिल्म चीट इंडिया भी रिलीज होगी. इस बॉक्स ऑफिस क्लैश पर प्रकाश झा ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया.
प्रकाश झा ने क्लैश पर कहा- ये वाकई अच्छा है, क्योंकि इस फ्राइडे 'फ्रॉड और चीटर्स' दोनों सिनेमाघर में होंगे. झा मंगलवार को मुंबई में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. बता दें कि प्रकाश झा गंगाजल, अपहरण, राजनीति और आरक्षण जैसी फिल्में निर्देशित कर चुके हैं.
The most enthusiastic track of the season is here! #FraudSaiyaanTitleTrack https://t.co/cOAwZYoO5k@ArshadWarsi @saurabhshukla_s @saraloren101 @dishajha @kanishkgangwal @tips @shadabfaridi786 @sohail_sen @kumaarofficial @PJP_Online #DramaKingEntertainment
— Prakash Jha (@prakashjha27) January 9, 2019
Know someone who cheats on their diet? Or someone who ditches their workout?#TagAFraud & let us know what makes them a harmless one 😉Stand a chance to meet the cast of #FraudSaiyaan!@prakashjha27 @dishajha @KanishkGangwal @tipsofficial #DramaKingEntertainment pic.twitter.com/kRRX1YbGUS
— Arshad Warsi (@ArshadWarsi) January 8, 2019
#BholaKaAdda is this vintage car! What is your adda where you create the best memories with your friends? Tag ‘em & let us know! pic.twitter.com/WIM2SlmGJq
— FraudSaiyaan (@FraudSaiyaan) January 7, 2019
जब प्रकाश झा से उनकी फिल्मों के नेचर में आए बदलाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- नहीं, ऐसा नहीं है. ये सही है कि लोग समझते हैं कि मैं गंभीर और राजनीतिक फिल्में बनाता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि कॉमेडी हर जगह होती है. इस फिल्म (फ्रॉड सैयां)में काफी कॉमेडी है, और हम सब जानते हैं कि आज की राजनीति में कितनी कॉमेडी है.
'फ्रॉड सैयां' में ठग का रोल करेंगे अरशद वारसी, क्रू मेंबर्स को दान किए 50 जोड़ी शूज
फ्रॉड सैयां में मुख्य भूमिका निभा रहे अरशद वारसी का कहना है- "मुझे लगता है कि ठग का किरदार निभाने में बहुत मजा आता है. एक ठग वास्तविक जीवन में बहुत ही रोचक किरदार है, लोगों को यह विश्वास दिलाता है कि कोई ऐसी चीज नहीं है जिसमें कोई कला न हो. 'फ्रॉड सैयां' में, मैं एक रोमांटिक ठग हूं, जो एक नई चुनौती है." फिल्म में सौरभ शुक्ला और सारा लॉरेन जैसे कलाकार भी हैं. यह फिल्म 18 जनवरी को रिलीज होगी.