scorecardresearch
 

आमिर के काम नहीं आई PK के लिए की गई प्रैक्टिस

हर फिल्म में अपने किरदार से दर्शकों को कायल कर देने वाले एक्‍टर आमिर खान के लिए उनकी आने वाली फिल्म ‘पीके’ के किरदार के लिए की गई प्रैक्‍टिस काम नहीं आई. आमिर ने कहा कि शूटिंग के दौरान ज्यादातर सीन मेरी कल्पना और प्रैक्टिस से उलट ही निकले.

Advertisement
X

हर फिल्म में अपने किरदार से दर्शकों को कायल कर देने वाले एक्‍टर आमिर खान के लिए उनकी आने वाली फिल्म ‘पीके’ के किरदार के लिए की गई प्रैक्‍टिस काम नहीं आई. आमिर ने कहा कि शूटिंग के दौरान ज्यादातर सीन मेरी कल्पना और प्रैक्टिस से उलट ही निकले.

आमिर ने फिल्म के गाने ‘ठरकी छोकरा’ के लांच पर बताया, ‘मेरे आज तक के करियर में यह पहली बार हुआ. कई बार ऐसा हुआ कि जिस सीन के लिए मैंने पहले से काफी प्रैक्‍टिस की वह कैमरा शुरू होते ही बिल्कुल अलग अंदाज में सामने आया.’

हिंदी सिनेमा के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ कहलाने वाले आमिर ने कहा कि उन्हें यह बदलाव पसंद आया. फिल्मकार राजकुमार हिरानी की ‘पीके’ में एक्‍ट्रेस अनुष्का शर्मा और एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत ने भी काम किया है.

फिल्म का ज्यादातर हिस्सा दिल्ली में फिल्माया गया है. आमिर ने कहा, ‘दिल्ली में शूटिंग के दौरान काफी मजा आया, हमने दिल्ली में स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया.’ फिल्म 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी.

- इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement