प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म साहो के डायरेक्टर सुजीत ने लॉकडाउन के बीच सगाई कर ली है. सुजीत ने 10 जून को सरकार की गाइडलाइन्स को फॉलो करते हुए सगाई की. इस सगाई सेरेमनी में सुजीत के परिवार के खास लोग ही मौजूद थे. सुजीत ने प्रवालिका से सगाई की है, जो पेशे से डेंटिस्ट हैं. इस जोड़ी की सगाई के बाद सोशल मीडिया पर दोनों की फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं.
इन फोटोज में आप सुजीत और प्रवालिका को गले में माला डाले और सज-धज के खड़े देख सकते हैं. फोटोज में सुजीत ने सफेद रंग की शेरवानी पहनी हिया तो वहीं प्रवालिका ने हरे और जामुनी रंग की साड़ी पहनी हुई है. दोनों के साथ उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद हैं. हालांकि अभी इन दोनों की शादी की तारीख पक्की नहीं हुई है.
#Saaho director @sujeethsign engaged to Pravalika (Dentist).
Congratulations both. pic.twitter.com/dfFPxC4RcJ
— Vamsi Shekar (@UrsVamsiShekar) June 11, 2020
पहले से एक दूसरे को जानते थे सुजीत और प्रवालिका
माना जा रहा है कि सुजीत और प्रवालिका एक दूसरे को काफी समय से जानते हैं. दोनों ने अब एक दूसरे के साथ अपने रिश्ते को आगे ले जाने का फैसला किया. दोनों के परिवार मिले और उन्होंने लॉकडाउन के बीच ही जून के महीने में सगाई करने का मन बनाया.
वरुण की कुली नंबर 1 पर कोरोना का असर, एकता की वेबसीरीज होंगे में सिद्धार्थ शुक्ला
क्या इंडस्ट्री छोड़ एक्ट्रेस हंसिका बसाने जा रही हैं घर? एक्ट्रेस ने दिया दो टूक जवाब
सुजीत के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो वे तेलुगू इंडस्ट्री के जाने माने निर्देशक हैं. सुजीत को साउथ के फेमस एक्टर/डायरेक्टर पृथ्वीराज सुकुमारण की फिल्म लूसिफर के रीमेक को बनाने का मौका मिला है. इस फिल्म में मेगास्टार चिरंजीवी नजर आएंगे. पिछली बार सुजीत ने प्रभास की फिल्म साहो का निर्देशन किया था. ये फिल्म दर्शकों और क्रिटिक्स को खास पसंद नहीं आई थी और फ्लॉप हुई थी.