scorecardresearch
 

बिग बॉस के बाद बदले सिद्धार्थ के तेवर, आसिम-रश्मि संग लड़ाइयों को सोच पर आती है हंसी

बिग बॉस में पहले आसिम और सिद्धार्थ के बीच भाइयों की तरह प्यार था. लेकिन 1 महीने बाद उनकी लड़ाइयां होने लगीं. कई बार वे दोनों एग्रेसिव भी हुए. उन्होंने एक-दूजे को धक्का भी मारा.

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला
सिद्धार्थ शुक्ला

बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला की आसिम रियाज और रश्मि देसाई के साथ कई बार जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली थी. लेकिन शो से निकलने के बाद सिद्धार्थ को इन लड़ाइयों को देख हंसी आ रही है. एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि अब उनका आसिम और रश्मि संग कैसा इक्वेशन है?

आसिम-रश्मि संग इक्वेशन पर क्या बोले सिद्धार्थ?

बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा- जब मैं कभी बैठकर उन सभी चीजों के बारे में सोचता हूं तो मुझे उन लड़ाइयों पर हंसी आती है. मुझ उम्मीद है कि अब मेरा रश्मि देसाई और आसिम रियाज के साथ बॉन्ड कूल है. जब भी कभी मैं उनसे मिलूंगा, मुझे लगता है शो खत्म होते वक्त जैसा हमारा इक्वेशन था, वैसा ही बॉन्ड हम शेयर करेंगे. मैं जिंदगी में आगे बढ़ना पसंद करता हूं.

Advertisement

Ex कंटेस्टेंट ने उड़ाया शहनाज का मजाक, कहा- उन्हें दूल्हा ढूंढने सर्कस में जाना चाहिए था

View this post on Instagram

Delhi diaries.. . . #Manthan2020 #Event . Photography: @pawanraikwar Styled by @saachivj Assisted by @sanzimehta777

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) on

'मैं चाहता हूं मेरे आसपास जो भी हो, सभी के साथ मेरा अच्छा रिलेशनशिप रहे. अब हमारे बीच सब कुछ ठीक है. जब भी मिलेंगे मुझे यकीन है हम सब एंजॉय करेंगे.' बता दें, शो में पहले आसिम और सिद्धार्थ के बीच भाइयों की तरह प्यार था. लेकिन 1 महीने बाद उनकी लड़ाइयां होने लगीं. कई बार वे दोनों एग्रेसिव भी हुए. उन्होंने एक-दूजे को धक्का भी मारा.

कंटेस्टेंट का कमेंट सुन भड़कीं शहनाज, कहा- 'उड़ा दूंगी तेरी धज्जियां'

जब सिद्धार्थ शुक्ला से टीवी के अपकमिंग प्लान्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- कईयों के साथ मेरी बातचीत चल रही है. जल्द ही फैंस मुझे टीवी पर देख सकेंगे. इसके अलावा मैं फ्यूचर को प्लान करने में यकीन नहीं रखता. मैं वर्तमान में जीना पसंद करता हूं और अपना बेस्ट देता हूं.

Advertisement
Advertisement