फिल्म इंडस्ट्री और सोशल नेटवर्क पर आए दिन अपने बोल्ड लुक के लिए सुर्खियां बटोरने वाली पूनम पांडे अब एक नए अवतार में नजर आ रही हैं. पूनम का यह अवतार उनकी नई फिल्म 'मालिनी एंड कंपनी' में नजर आने वाला है. खास बात यह है कि फिल्म में पूनम अपनी बिकिनी बॉडी से कहीं ज्यादा हॉलीवुडनुमा एक्शन लुक के लिए चर्चा में हैं.

हाथ में बंदूक और आंखों पर एविएटर ग्लास. पूनम पांडे का यह एक्शन पैक्ड लुकपोस्टर रिलीज के साथ ही चर्चा बटोरने लगा है. फिल्म 'मालिनी एंड कंपनी' के पोस्टर को देखकर एक बात तो साफ जाहिर है कि फिल्म में उनका किरदार उनकी अब तक की इमेज से काफी अलग रहने वाला है.
हालांकि पूनम का यह अंदाज पर्दे पर कब आएगा, इसे लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है. फिल्म के पोस्टर पर बताया गया है कि शूटिंग अभी जारी है. फिल्म को महेश राठी प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म के पोस्टर को पूनम ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. पूनम इस फिल्म में लीड रोड प्ले कर रही हैं. वह इससे पहले बॉलीवुड फिल्म 'नशा' में नजर आ चुकी हैं.