सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स की क्वीन कही जाने वाली पूनम पांडेय जो भी करती हैं, वह बात खबर बन जाती है. उनकी फिल्म नशा जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म का प्रमोशन शुरू करने से पहले वे भगवान के द्वार पर हाजिरी देना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने प्रमोशन टूर से पहले साई बाबा के दर्शन करने का मन बनाया और वे शिरडी के साई बाबा के दर्शन करने पहुंचीं.
खास यह कि यहां भी मीडिया ने उन्हें नहीं छोड़ा. उन्होंने अपने फेसबुक एकाउंट पर लिखा है, 'दे कैच मी एवरीव्हेयर...थैंक्स फॉर लविंग मी सो मच्छ! जय साई नाथ.'
पूनम की नशा 26 जुलाई को रिलीज हो रही है. फिल्म की कहानी 18 साल के लड़के और 26 साल की लड़की के प्रेम को लेकर है और पूनम पांडेय ने इसमें बखूबी बोल्ड तेवर अपनाएं हैं. फिल्म का डायरेक्शन जिस्म डायरेक्ट करने वाले अमित सक्सेना ने किया है.