लोकसभा चुनाव 2019 से ठीक पहले रिलीज होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म लगातार सुर्खियों में है. विपक्ष का आरोप है कि सत्तापक्ष इस फिल्म के जरिए आचार संहिता का उल्लंघन कर रहा है और यह फिल्म सीधे तौर पर चुनावों के दौरान वोटर्स को प्रभावित करने का काम करेगी. फिल्म में मोदी का किरदार निभा रहे एक्टर विवेक ओबेरॉय ने इंडिया टुडे के कार्यक्रम में कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई से बातचीत की.
राजदीप ने विवेक ओबेरॉय से पूछा कि यह एक बायोपिक फिल्म तो क्या आपने मोदी की किसी भी नकारात्मक क्वालिटी को दिखाया है या आपने उन्हें सिर्फ उन्हें पर्दे पर सबके सामने लार्जन दैन लाइफ दिखाने की कोशिश की है? इसके जवाब में राजदीप ने कहा कि यह एक फिल्म है जो किसी की जिंदगी के सफर पर आधारित है. मैं उन्हें एक लार्जर दैन लाइफ फिगर दिखाने वाला कोई भी नहीं हूं.
राजदीप ने अपने सवाल को दोहराते हुए पूछा कि ऐसा तो हो ही नहीं सकता कि किसी राजनेता की जिंदगी में कोई निगेटिव पहलू न हो. क्या आपने उनमें से किसी को भी दिखायाा है? इस पर विवेक ने कहा, "हजारों लाखों लोग हैं जो उनके फैन हैं और जो उन्हें जानना और सुनना चाहते हैं. ये फिल्म देशभक्तों के द्वारा देशभक्तों के लिए बनाई गई है."
View this post on Instagram
Dedicated to the spirit of our shaheed’s 🙏 Jai Hind 🇮🇳 🇮🇳 #SaugandhMujheIssMittiKi #PMNarendraModi
राजदीप ने पूछा कि क्या आप अपनी फिल्म के जरिए चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रमोट नहीं कर रहे हैं? इस पर विवेक ने कहा कि आप पूरे वक्त अपने चैनल पर हर तरह के शोज चलाते हैं तो क्या आप पूरे वक्त किसी ना किसी पार्टी को प्रमोट कर रहे होते हैं. मैं सिर्फ एक ऐसे शख्स की कहानी को दुनिया के सामने रखने की कोशिश कर रहा हूं जिसने हजारों लाखों लोगों को प्रभावित और प्रेरित किया है.