scorecardresearch
 

विवेक के ट्वीट पर मोदी बायोपिक के डायरेक्टर बोले- मुझे FUNNY नहीं लगा

विवेक की अपकमिंग फिल्म नरेंद्र मोदी बायोपिक के निर्देशक ओमंग कुमार ने विवेक ओबेरॉय के मजाक पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
X
ओमंग कुमार
ओमंग कुमार

ऐश्वर्या राय बच्चन पर बना मीम शेयर करने के बाद से एक्टर विवेक ओबेरॉय लगातार सुर्खियों में हैं. माफी मांगने और ट्वीट हटा देने के बाद भी उनकी मुश्किलें कम होने का नाम भी नहीं ले रहे हैं. हाल ही में अनुपम खेर ने भी विवेक की इस हरकत पर उन्हें फटकार लगाई. विवेक की अपकमिंग फिल्म नरेंद्र मोदी बायोपिक के निर्देशक ओमंग कुमार ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है.

एक इंटरव्यू के दौरान मुखातिब होते हुए ओमंग कुमार ने कहा- मुझे ये मजाकिया नहीं लगा. इस खबर के साथ कुछ भी फनी नहीं है. मगर लोगों ने गलत तरीके से ले लिया. वो हो ही जाता है. इससे ज्यादा बुरी चीजें होती हैं. ये कुछ भी नहीं है.

View this post on Instagram

Haha! 56 inch ka pet! And there goes my diet ... Keeping up with the Lakhnawi tradition! Sinfully delicious! Definitely the world’s best chaat! Thank you for all the pampering! #ChhappanBhogSweetShop #Lucknow #foodstagram #lucknowfoodies #instafood #foodiesofinstagram #foodie

Advertisement

A post shared by Vivek Oberoi (@vivekoberoi) on

ओमंग कुमार ने कहा, "डिलीट कर दिया, माफी मांग ली, गलती हो गई. ये मजाक था, ये गलती से हो गया. कभी कभी आपको कुछ चीजें फनी लगती हैं और आप उन्हें शेयर करना चाहते हैं. मगर कभी-कभी ये कुछ लोगों को फनी लगता है कभी-कभी नहीं लगता है. लोगों ने विरोध जताया तो विवेक ने उसे हटा दिया. सॉरी बोल रहा है. चलिए हो गया, हो गया. लोग हंसते भी हैं उसी मीम्स पर पर उसे शेयर करने वाला रॉन्ग लगने लगता है."

View this post on Instagram

ताक़त से बड़ी हिम्मत होती है! ना रुकेंगे ना झुकेंगे 🇮🇳 #PMNarendraModi the inspiration, the warrior, the legend! He never gives up and neither do we! Against all opposition,roadblocks and hurdles we will rise on 24th May to share our dream with you all! #DekhengeModiBiopic @tseries.official @omungkumar @oberoi_suresh @officialsandipssingh @anandpandit @modithefilm2019 @acharyamanishji108

A post shared by Vivek Oberoi (@vivekoberoi) on

बता दें कि विवेक ओबेरॉय ने बीते सोमवार एक मीम शेयर किया था जो ऐश्वर्या राय बच्चन के निजी जीवन से संबंधित था. इस पर पहले तो विवेक ने माफी मांगने से इंकार कर दिया. मगर इसके बाद उन्होंने मंगलवार को ना सिर्फ माफी ही मांगी बल्कि शेयर किए गए उस ट्वीट को भी डिलीट कर दिया. मामले पर सोनम कपूर, ज्वाला गुट्टा और उर्मिला मातोंडकर जैसे सेलेब्स ने विवेक की क्लास लगाई.

Advertisement
Advertisement