ऐश्वर्या राय बच्चन पर बना मीम शेयर करने के बाद से एक्टर विवेक ओबेरॉय लगातार सुर्खियों में हैं. माफी मांगने और ट्वीट हटा देने के बाद भी उनकी मुश्किलें कम होने का नाम भी नहीं ले रहे हैं. हाल ही में अनुपम खेर ने भी विवेक की इस हरकत पर उन्हें फटकार लगाई. विवेक की अपकमिंग फिल्म नरेंद्र मोदी बायोपिक के निर्देशक ओमंग कुमार ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है.
एक इंटरव्यू के दौरान मुखातिब होते हुए ओमंग कुमार ने कहा- मुझे ये मजाकिया नहीं लगा. इस खबर के साथ कुछ भी फनी नहीं है. मगर लोगों ने गलत तरीके से ले लिया. वो हो ही जाता है. इससे ज्यादा बुरी चीजें होती हैं. ये कुछ भी नहीं है.
View this post on Instagram
Advertisement
ओमंग कुमार ने कहा, "डिलीट कर दिया, माफी मांग ली, गलती हो गई. ये मजाक था, ये गलती से हो गया. कभी कभी आपको कुछ चीजें फनी लगती हैं और आप उन्हें शेयर करना चाहते हैं. मगर कभी-कभी ये कुछ लोगों को फनी लगता है कभी-कभी नहीं लगता है. लोगों ने विरोध जताया तो विवेक ने उसे हटा दिया. सॉरी बोल रहा है. चलिए हो गया, हो गया. लोग हंसते भी हैं उसी मीम्स पर पर उसे शेयर करने वाला रॉन्ग लगने लगता है."
View this post on Instagram
बता दें कि विवेक ओबेरॉय ने बीते सोमवार एक मीम शेयर किया था जो ऐश्वर्या राय बच्चन के निजी जीवन से संबंधित था. इस पर पहले तो विवेक ने माफी मांगने से इंकार कर दिया. मगर इसके बाद उन्होंने मंगलवार को ना सिर्फ माफी ही मांगी बल्कि शेयर किए गए उस ट्वीट को भी डिलीट कर दिया. मामले पर सोनम कपूर, ज्वाला गुट्टा और उर्मिला मातोंडकर जैसे सेलेब्स ने विवेक की क्लास लगाई.