scorecardresearch
 

आसाराम बनने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी: अर्जुन रामपाल

खबर है कि निर्देशक प्रकाश झा सत्‍संग नाम से एक फिल्‍म बना रहे हैं, जो स्‍वयंभू आध्‍यात्मिक गुरु आसाराम से प्रेरित है. बताया जा रहा है कि अजय देवगन, अर्जुन रामपाल और मनोज वाजपेयी में से कोई एक इस फिल्‍म में मुख्‍य किरदार निभा सकता है.

Advertisement
X
अर्जुन रामपाल और आसाराम
अर्जुन रामपाल और आसाराम

खबर है कि निर्देशक प्रकाश झा 'सत्‍संग' नाम से एक फिल्‍म बना रहे हैं, जो स्‍वयंभू आध्‍यात्मिक गुरु आसाराम से प्रेरित है. बताया जा रहा है कि अजय देवगन, अर्जुन रामपाल और मनोज वाजपेयी में से कोई एक इस फिल्‍म में मुख्‍य किरदार निभा सकता है.

एक कार्यक्रम में जब इस बारे में अर्जुन रामपाल से पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, 'मुझे आज सुबह अखबारों के जरिए ही इस खबर के बारे में पता चला. मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता.'

उन्‍होंने हल्‍के-फुल्‍के अंदाज में कहा, 'मुझे लगता है कि आसाराम का किरदार निभाने के लिए मुझे काफी काम करना पड़ेगा. मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ेगी आसाराम बापू बनने के लिए.'

खबर है कि फिल्‍म 'सत्‍संग' में आसाराम पर लगे यौन शोषण के आरोपों पर भी प्रकाश डाला जाएगा.

Advertisement
Advertisement