scorecardresearch
 

अजान से लेकर म्यूजिक माफिया के खुलासों तक, जब विवादों में रहे सोनू निगम

30 जुलाई 1973 को जन्मे सोनू निगम गुरुवार को अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनके जन्मदिन पर चलिए जानते हैं उन मौकों के बारे में जब सोनू विवादों में रहे.

Advertisement
X
सोनू निगम
सोनू निगम

दिग्गज प्लेबैक सिंगर सोनू निगम ने अपनी आवाज से कई दशकों तक लोगों का मनोरंजन किया है. आज भी वह अपने तरानों से लोगों को एंटरटेन करते रहते हैं. हालांकि सोनू अपनी गायकी के अलावा भी तमाम चीजों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. 30 जुलाई 1973 को जन्मे सोनू निगम गुरुवार को अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनके जन्मदिन पर चलिए जानते हैं उन मौकों के बारे में जब सोनू विवादों में रहे.

नहीं पसंद अजान की आवाज?

सोनू निगम उस वक्त अचानक से काफी चर्चा में आ गए जब उन्होंने एक ट्वीट में अजान को लेकर विरोध कर दिया. सोनू ने अपने ट्वीट में लिखा, "ईश्वर सबका भला करे. मैं मुसलमान नहीं हूं और मुझे रोज सुबह अजान की आवाज से जागना पड़ता है. जबरदस्ती थोपा जाने वाला ये धर्म भारत से कब समाप्त होगा?" सोनू निगम के इस ट्वीट ने उन्हें अचानक से विवादों में ला दिया था.

Advertisement

जब राधे मां के बचाव में किया ट्वीट

सोनू निगम उस वक्त भी काफी चर्चा में रहे जब उन्होंने ये कह दिया कि काली मां राधे मां से ज्यादा छोटी स्कर्ट पहनती हैं. उनके इस बयान ने भूचाल मचा दिया था. दरअसल राधे मां का विरोध करने वाले उन दिनों कहा करते थे कि वह छोटी स्कर्ट पहनती हैं. सोनू ने लिखा था कि हैरत होती है कि ये दुनिया एक औरत को उसके कपड़ों के लिए घेरना चाहती है.

सेलेब्स का नहीं होता है कोई ओपिनियन

सोनू ने जब आमिर खान के विवादित बयान के बाद अपनी राय रखी. तब भी वह काफी ज्यादा चर्चा में आ गए थे. सोनू निगम ने अपने बयान में कहा- हर किसी को अपनी राय रखने का हक है, सिवाय एक सेलेब्रिटी के. और ये मेरी राय नहीं है. क्योंकि मुझसे कोई राय देने की उम्मीद नहीं की जाती है.

जब सोनू निगम की वजह से सस्पेंड हुआ क्रू

जेट एयरवेज की एक फ्लाइट में सफर करने के दौरान सोनू निगम ने एक बार पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर गाना गाया था. फ्लाइट में सफर करने के दौरान सोनू ने भले ही ऑडियंस का लाइव एंटरटेनमेंट कर दिया हो लेकिन इस वजह से फ्लाइट के क्रू को सस्पेंड कर दिया गया था कि उन्होंने इस तरह कैसे सोनू को ये सिस्टम इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी.

Advertisement

सुनील ग्रोवर ने किया सोशल मीडिया से ब्रेक का ऐलान, लेकिन ये है बड़ा ट्विस्ट

सुशांत केस: करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के CEO अपूर्व मेहता से पूछताछ

जब सोनू ने किया म्यूजिक माफिया का खुलासा

सोनू निगम अपनी राय खुलकर सबके सामने रखने के लिए जाने जाते हैं. यही वजह है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जब बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर चर्चा तेज थी, तब सोनू ने म्यूजिक इंडस्ट्री में नए टैलेंट को काम लेने से रोक रहे म्यूजिक माफिया का खुलासा कर दिया. सोनू और टी-सीरीज के मालिक की पत्नी दिव्या खोसला कुमार की इस मुद्दे पर काफी वक्त तक बहस चली थी.

Advertisement
Advertisement