पुणे की यरवदा जेल में सजा काट रहे एक्टर संजय दत्त 14 दिन की छुट्टी पर जेल से बाहर आए हैं. इस बात से फिल्म 'पीके' की टीम बेहद खुश है. राजकुमार हिरानी और आमिर खान ने क्रिसमस जैसे खास मौके पर उनके लिए 'पीके' की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया है.
फिल्म 'पीके' 19 दिसंबर को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में संजय दत्त अहम रोल में नजर आए थे.
55 साल के संजय दत्त आज क्रिसमस के मौके पर यह फिल्म देखेंगे. फिल्म की प्रोडक्शन टीम ने एक बयान में कहा, 'इससे पहले उन्होंने फिल्म का कोई भी सीन नहीं देखा है. वह फिल्म की प्रमोशन का हिस्सा भी नहीं बने. अब वह जेल से बाहर हैं, ऐसे में वह सांताक्रूज के एक प्रिव्यू थियेटर में फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू के साथ इस फिल्म को देखेंगे.