हाल ही में शाहरुख ने फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग सेट पर क्लिक की गई एक खास तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. इस तस्वीर में शाहरुख और काजोल रोमांटिक अंदाज में एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले नजर आ रहे हैं.
शाहरुख ने इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा है, फिल्म तो जो कमाल बनाएगा रोहित. अभी उसने जो फोटो ली है वो देख लो.
Film toh joh kamaal
banayega woh toh banayega Rohit. Abhi usne joh photo lee hai woh dekh lo. #Dilwale pic.twitter.com/d6X7VFO5wT
— Shah Rukh Khan
(@iamsrk) October 7, 2015
इसके अलावा 'दिलवाले' की शूटिेंग में व्यस्त शाहरुख खान को देर
रात की शूटिंग के बाद भी काजोल बेहद खूबसूरत नजर आईं, जबकि यह थका देने वाला था. उन्होंने ट्वीट कर इस बारे में काजोल के साथ-साथ अपनी
व्यस्त जिंदगी और फिल्म के अन्य कलाकारों- वरुण धवन और कृति सैनन के बारे में भी बताया. शाहरुख ने लिखा, 'देर रात की शूटिंग. सभी थक गए,
लेकिन बहुत मजा आया. सभी को स्टार्स खुश थे. सबके साथ खूब मस्ती की. काजोल बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वरुण स्मार्ट दिख रहे थे और कीर्ति
प्यारी दिख रही थीं. मैं वैसा ही दिख रहा था, जैसा मैं हूं.'रोहित शेट्टी साल 2010 में आई फिल्म 'माई नेम इज खान' के बाद शाहरुख खान और काजोल को साथ लाने में कामयाब रहे. रोहित निर्देशित यह फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज हो रही है.
इनपुट: IANS