scorecardresearch
 

पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 'फैंटम' का दिखा अच्छा रिस्पॉन्स

कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'फैंटम' को दर्शक पसंद कर रहे हैं. फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग देखी गई.

Advertisement
X
फिल्म 'फैंटम'
फिल्म 'फैंटम'

कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'फैंटम' को दर्शक पसंद कर रहे हैं. फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग देखी गई.

'फैंटम' ने पहले ही दिन 8.45 करोड़ रुपये की कमाई की है.  रक्षाबंधन के दिन यानी शनिवार को 12.78 करोड़ रुपए की कमाई की.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्व‍ीट करके बताया, 'शनिवार को फैंटम की 51 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. शुक्रवार का कलेक्शन 8.46 करोड़ रुपए, शनिवार का कलेक्शन 12.78 करोड़, 2600 स्क्रीन में कुल कमाई 21.24 करोड़ रुपए'.

 

निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने एक बयान में कहा, 'हम इसकी प्रतिक्रिया से उत्साहित हैं. यह चकित कर देने वाली शुरुआत है.' सूत्र ने कहा कि बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सैफ अली की 'कॉकटेल' के बाद यही फिल्म है.

शनिवार को रक्षाबंधन के चलते 'फैंटम' की कमाई ज्यादा होने की उम्मीद है और सप्ताहांत पर अत्यधिक वृद्धि होने की संभावना है. एक्शन थ्रिलर फिल्म वैश्विक आतंकवाद के इर्द-गिर्द घूमती है. यह फिल्म उपन्यास 'मुंबई एवेंजर्स' पर आधारित है. फिल्म मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले पर आधारित है.

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement