हाल ही में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने ट्वीटर पर एक शख़्स का स्क्रीन शॉट किया था और पीएम नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव में जीत की बधाई दी. अनुराग ने लिखा- "प्रिय नरेंद्र मोदी सर, लोकसभा चुनाव में जीत के लिए आपको बधाई. सर, साथ ही हमें यह भी बताएं कि आपके उन समर्थकों से कैसे निपटा जाए जो इस जीत का जश्न मेरी बेटी को धमकी देते हुए मना रहे हैं."
अनुराग के इस ट्वीट पर कई लोगों का समर्थन मिला था और कई लोगों ने उन्हें इस शख़्स की शिकायत साइबर सेल में कराने की मांग की थी. वही इस मामले में एक्ट्रेस पायल रोहतगी का बयान आया है.
पायल ने अनुराग के खिलाफ ट्वीट करते हुए कहा कि वे मोदी के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए बेटी का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'ये सब अनुराग द्वारा बनाया गया मनगढ़ंत मैसेज है जिसके जरिए वो भगवान राम, चौकीदार शब्द और संघी - राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. गौरतलब है कि अनुराग ने जिस शख्स के बयान का स्क्रीनशॉट लगाया था, उस शख़्स ने अपने नाम में चौकीदार संघी राम लिखा हुआ था.
आदरनिय Anurag Kashyap अपनी बेटी का इस्तेमाल मत कीजिए Modi नफ़रत फेलाने के लिए 🙏 शर्मिंदगी की बात है 🙏#Netflix पे फ़िल्म बनाने वाले इतने नफ़रत से भर गए हैं हिन्दु धर्म और Modi जी के ख़िलाफ़ की मनघअड़त post share करने लगे है। क्या कोई बाप ऐसा कर सकता है ?? #FridayMotivation pic.twitter.com/X1nZ7vC46W
— PAYAL ROHATGI & Team -BHAKTS of BHAGWAN RAM (@Payal_Rohatgi) May 24, 2019
पायल ने आगे कहा कि इस तरह के ट्वीट को शेयर कर अनुराग डर की स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अनुराग का ये एक काल्पनिक पोस्ट है जो लोगों को भ्रमित करने के लिए प्लांट किया गया है.' इस पोस्ट में उन्होंने कई बातें लिखीं और साथ में अपना एक वीडियो भी शेयर किया है. पायल ने अनुराग को शराब कम पीने और योगा कर खुद का मानसिक संतुलन ठीक रखने की सलाह भी दी है.
गौरतलब है कि पायल रोहतगी इससे पहले भी कई विवादास्पद ट्वीट्स कर चुकी हैं. उन्होंने हाल ही में राजा राममोहन रॉय को अंग्रेजों का चमचा कहा था. इस ट्वीट को शेयर करते हुए पायल ने कहा था कि अंग्रेजों ने राजाराममोहन राय का इस्तेमाल सती प्रथा को बदनाम करने के लिए किया था.
इसके अलावा वे कई भड़काऊ ट्वीट्स भी कर चुकी हैं. उन्होंने हाल ही में ट्वीट किया था कि भारत में मुसलमानों की संख्या 20 करोड़ हो गई है और देश के मुसलमानों को अल्पसंख्यक का दर्जा नहीं मिलना चाहिए. सेक्युलर भारत में मुसलमान अब अल्पसंख्यक नहीं रह गए हैं. इसके अलावा उन्होंने एक ट्वीट में ये भी कहा था कि भारत में जनसंख्या को कंट्रोल करने के लिए एक कानून भी पास होना चाहिए.