प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आने की घोषणा हो चुकी है. उन्हें कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2019 में पूर्वी उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल का प्रभार सौंपा है. इस घोषणा से सियासत तो गरमा ही गई, साथ ही सोशल मीडिया पर भी बहस हो रही है. पक्ष विपक्ष में बहुत सारे ट्वीट हुए. इनमें से एक ट्वीट एक्ट्रेस पायल रोहतगी का भी है. उन्होंने प्रियंका को लेकर जो लिखा उस पर बवाल हो रहा है.
पायल ने 'पायल रोहतगी एंड टीम' नाम के वैरिफाइड अकाउंट से ट्वीट में लिखा, "लोग कहते हैं पीएम बनने के लिए इंदिरा गांधी ने लाल बहादुर शास्त्री की हत्या की. वे कहते हैं इंदिरा ने अपने बेटे संजय गांधी की हत्या की. वे कहते हैं वो एक तानाशाह थीं."
प्रियंका गांधी को इंदिरा का अवतार बताते हुए उन्होंने लिखा, "क्या हम एक दूसरा हत्यारा, तानाशाह या फासिस्ट चाहते हैं? खून और मिलीजुली शक्ल एक जैसी हो सकती है."
They say that Indira Gandhi killed LaL Bahadur Shastri to become PM of India. They say Indira killed her son Sanjay Gandhi. They say Indira was a #Dictator 😡 Do we need another killer or dictator or fascist ? Blood & Lookalikes can have similar traits 🤔 #PriyankaInPolitics pic.twitter.com/BiSrA8fTfP
— PAYAL ROHATGI & Team (@Payal_Rohatgi) January 23, 2019
Sunny Leone has more dignity and grace than you, did anyone ever tell you that?
— Rudra (@AnonTHC_) January 23, 2019
Sunny Leone is working ,earning and leading a peaceful life ..unlike you
— mahua dey (@mahuadey20) January 23, 2019
सोशल मीडिया पर पायल के इस बयान का काफी विरोध हो रहा है. उनके बयान को आपत्तिजनक और बेबुनियाद आरोप लगाने वाला बताया गया. एक ट्वीट के जवाब में पायल सनी लियोनी को भी बीच में लाईं. पायल ने लिखा, "सनी लियोनी को खड़ा कर दीजिए प्रियंका चोपड़ा के साथ, वे बॉक्स ऑफिस के साथ बेडरूम स्टोरीज में भी हिट हैं. दोनों अपने पति को प्रमोट करेंगी."
Is this account really managed by Payal Rohatgi? How can you talk of a fellow cine star with such contempt? What makes you think that Sunny Leone's role is lesser than yours in the industry?
— Pradhan Adhyapika (@PAdhyapika) January 23, 2019
पायल ने एक अन्य ट्वीट में इस बात पर भी सवाल उठाए कि क्यों मेनका गांधी और उनके बेटे वरुण गांधी कांग्रेस की बजाय भाजपा के साथ हैं. बता दें कि पायल एक्ट्रेस के अलावा योगी, गुजरात बोर्ड टॉपर, कम्प्यूटर इंजीनियर भी हैं.
इस बात को लेकर भी शंका बनी हुई है कि क्या ये अकाउंट वाकई पायल रोहतगी का ही है या फिर इसे कोई अन्य ऑपरेट कर रहा है. फिलहाल इस बारे में कुछ सामने नहीं आया है. लेकिन पायल ने जो लिखा है वो काफी विवादित है. यह अकाउंट पायल रोहतगी एंड टीम के नाम से वैरिफाइड है.