scorecardresearch
 

प्रियंका गांधी पर पायल रोहतगी का भद्दा कमेंट, सनी लियोनी को भी विवाद में घसीटा

Payal Rohatagi comments on Priyanka Gandhi प्रियंका गांधी पर एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने ऐसा कमेंट किया है उनकी आलोचना हो रही हैं. विरोध बढ़ा तो पायल ने सनी लियोनी का नाम भी विवाद में घसीट लिया.

Advertisement
X
पायल रोहतगी
पायल रोहतगी

प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आने की घोषणा हो चुकी है. उन्हें कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2019 में पूर्वी उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल का प्रभार सौंपा है. इस घोषणा से सियासत तो गरमा ही गई, साथ ही सोशल मीडिया पर भी बहस हो रही है. पक्ष विपक्ष में बहुत सारे ट्वीट हुए. इनमें से एक ट्वीट एक्ट्रेस पायल रोहतगी का भी है. उन्होंने प्रियंका को लेकर जो लिखा उस पर बवाल हो रहा है.

पायल ने 'पायल रोहतगी एंड टीम' नाम के वैर‍िफाइड अकाउंट से ट्वीट में लिखा, "लोग कहते हैं पीएम बनने के लिए इंदिरा गांधी ने लाल बहादुर शास्त्री की हत्या की. वे कहते हैं इंदिरा ने अपने बेटे संजय गांधी की हत्या की. वे कहते हैं वो एक तानाशाह थीं."

प्रियंका गांधी को इंदिरा का अवतार बताते हुए उन्होंने लिखा, "क्या हम एक दूसरा हत्यारा, तानाशाह या फासिस्ट चाहते हैं? खून और मिलीजुली शक्ल एक जैसी हो सकती है."

Advertisement

सोशल मीडिया पर पायल के इस बयान का काफी विरोध हो रहा है. उनके बयान को आपत्त‍िजनक और बेबुनियाद आरोप लगाने वाला बताया गया. एक ट्वीट के जवाब में पायल सनी लियोनी को भी बीच में लाईं. पायल ने लिखा, "सनी लियोनी को खड़ा कर दीजिए प्रियंका चोपड़ा के साथ, वे बॉक्स ऑफिस के साथ बेडरूम स्टोरीज में भी हिट हैं. दोनों अपने पति को प्रमोट करेंगी." 

पायल ने एक अन्य ट्वीट में इस बात पर भी सवाल उठाए कि क्यों मेनका गांधी और उनके बेटे वरुण गांधी कांग्रेस की बजाय भाजपा के साथ हैं. बता दें कि पायल एक्ट्रेस के अलावा योगी, गुजरात बोर्ड टॉपर, कम्प्यूटर इंजीनियर भी हैं.

इस बात को लेकर भी शंका बनी हुई है कि क्या ये अकाउंट वाकई पायल रोहतगी का ही है या फिर इसे कोई अन्य ऑपरेट कर रहा है. फिलहाल इस बारे में कुछ सामने नहीं आया है. लेकिन पायल ने जो लिखा है वो काफी विवादित है. यह अकाउंट पायल रोहतगी एंड टीम के नाम से वैर‍िफाइड है.

Advertisement
Advertisement