scorecardresearch
 

7 साल की उम्र से एक्टिंग कर रहा पाताल लोक का तोप सिंह, ऐसी है यात्रा

पाताल लोक में कई शानदार एक्टर्स ने काम किया है और कई ऐसे चेहरे भी हैं जो बॉलीवुड में पहली बार काम करने के बाद ही काफी चर्चा बटोर रहे हैं. ऐसे ही एक एक्टर हैं जगजीत संधू.

Advertisement
X
पाताल लोक में जगजीत संधू
पाताल लोक में जगजीत संधू

अमेजॉन वेबसीरीज पाताल लोक अपने बेहतरीन कंटेंट के चलते काफी चर्चा बटोर रही है. इस शो में कई शानदार एक्टर्स ने काम किया है और कई ऐसे चेहरे भी हैं जो बॉलीवुड में पहली बार काम करने के बाद ही काफी चर्चा बटोर रहे हैं. ऐसे ही एक एक्टर हैं जगजीत संधू. जगजीत ने इस शो में तोप सिंह नाम के एक ऐसे शख्स का किरदार निभाया है जो लोअर कास्ट का है जिसके चलते उसे काफी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं.

जगजीत एक मशहूर पंजाबी आर्टिस्ट हैं. उन्होंने साल 2015 में पंजाबी फिल्म ‘रुपिंदर गांधी’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के बाद उन्होंने 'किस्सा पंजाब' फिल्म में स्पीड नाम का किरदार निभाया. इस फिल्म के चलते उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई. किस्सा पंजाब ने पंजाबी ऑडियंस के साथ-साथ जगजीत को इंटरनेशनल लेवल पर भी एक पहचान दी. इसी फिल्म में उनका काम देखने के बाद ऑस्कर नॉमिनेटेड दिग्गज फिल्ममेकर दीपा मेहता ने उन्हें अपनी फिल्म द एनाटॉमी ऑफ वॉयलेंस में काम दिया था. इस फिल्म को कई फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाया गया.

Advertisement

View this post on Instagram

🔪&🔨 📱 yellow phone me ye photo bhi thi But police ne dikhayi nhi. #paatallok @ijagjeetsandhu @nowitsabhi

A post shared by Jagjeet Sandhu (@ijagjeetsandhu) on

जब अंडरवॉटर 'जलपरी' बनी थीं सारा, वायरल हो रहा थ्रोबैक वीडियो

हैंडस्टैंड करने की कोशिश कर रही थीं अलाया फर्नीचरवाला, हो गया इसका 'उल्टा'

इससे पहले भी जगजीत कर चुके हैं हुमा कुरैशी के साथ वेबसीरीज में काम

जगजीत सात साल की उम्र से ही एक्टिंग कर रहे हैं. वे चौथी क्लास में थे तो पास की ही एक थिएटर प्रोडक्शन कंपनी ने उन्हें साइन कर लिया था. उनका दिल्ली के एनएसडी में एडमिशन नहीं हो पाया तो उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से एक्टिंग-थिएटर में मास्टर्स की डिग्री हासिल की थी. जगजीत 'रॉकी मेंटल', 'सज्जन सिंह रंगरूट', डाकुआं दा मुंडा, शाडा और सुफना जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. खास बात ये है कि पाताल लोक जगजीत की पहली सीरीज नहीं है. इससे पहले वो हुमा कुरैशी स्टारर नेटफ्लिक्स सीरीज 'लैला' में भी एक छोटा सा किरदार निभा चुके हैं.

Advertisement
Advertisement