अभिनेता शाहिद कपूर मानते हैं कि बीते दिनों की कई यादें बहुत गहरी होती हैं और अक्सर ताजा भी हो जाती हैं. ट्विटर पर उन्होंने लिखा है ‘बीते दिनों की कुछ यादें बहुत ज्यादा गहरी होती हैं. हमें लगता है कि हम उन्हें भूल चुके हैं लेकिन ऐसा नहीं होता और कई बार ये यादें ताजा हो जाती हैं.’
शाहिद ने करीना कपूर का जिक्र किए बिना लिखा है ‘मैं मानता हूं कि प्यार का सर्वाधिक सशक्त रूप उसमें पूरी तरह खो जाना है. हालांकि हम सभी जानते हैं कि कई बातें हमारे नियंत्रण में नहीं होतीं लेकिन फिर भी हम उन पर विश्वास करते हैं.’
उनके अनुसार, यह भी ताज्जुब की बात है कि कभी कभी कोई अहसास इतना गहरा होता है कि पूरा दिन और कभी कई दिनों तक हम उससे खुद को अलग नहीं कर पाते और इस उलझन का हमें जवाब भी नहीं मिल पाता. कुछ साल पहले बॉलीवुड में शाहिद और करीना का रोमांस सुखिर्यों में था. अचानक यह जोड़ी अलग हो गई. दोनों ही कलाकारों ने एक दूसरे के बारे में मीडिया में कभी कुछ नहीं कहा.