कसौटी जिन्दगी की के अनुराग बासु यानी एक्टर पार्थ समथान ने रविवार को अपने कोरोना पॉजिटिव होने का खुलासा किया. पार्थ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इस खबर का खुलासा किया. पार्थ के इस बारे में बात करने के बाद विकास गुप्ता ने ट्वीट किया कि कैसे लोग इस समय लापरवाही कर रहे हैं. विकास ने ट्वीट में कहा कि क्योंकि आप यंग हो इसका मतलब ये नहीं है कि कोरोना वायरस से आपको खतरा नहीं है.
विकास गुप्ता ने लिखा, 'ये बहुत मतलबी बात है कि क्योंकि आप यंग हैं और कोविड से नहीं मरेंगे, तो आप जिन लोगों के साथ काम करते हैं उनकी जिंदगी को खतरे में डालें. आपका घूमना-फिरना कुछ महीनों के लिए इंतजार कर सकता है. #StayHomeStaySafe.'
It’s extremely selfish just because you are young & #covid won’t kill U doesn’t give you the right to take chances with other people’s lives who works with you & they go home to their kids & parents. Wander-Lust both can wait for few more months #StayHomeStaySafe
— Vikas Guppta (@lostboy54) July 12, 2020
इस ट्वीट में भले ही विकास गुप्ता ने कोई नाम नहीं लिया, लेकिन कई ट्विटर यूजर्स ने सोचा कि विकास का इशारा पार्थ की तरफ है. इस बारे में सफाई देते हुए विकास ने लिखा- वो बेवकूफ ओग जो सोच रहे हैं कि मैं किसी को ताना मार रहा हूं तो बता दूं कि वो गलत हैं. मेरा वो लिखने का मतलब था कि लोगों को ध्यान से रहना चाहिए क्यूंकि इससे दूसरों की जिंदगी बच सकती है. #Covid19isGettingCloser #StayHomeStaySafe
Apologies for using profanity on tweet. You are right. Removed it.
— Vikas Guppta (@lostboy54) July 12, 2020
Idiots who think it’s was a dig at someone can go take a broomstick ride to Nirvaana. Its meant for people to be extremely careful cause that can save lives #Covid19isGettingCloser #StayHomeStaySafe
— Vikas Guppta (@lostboy54) July 12, 2020
पार्थ संग अपने रिश्ते का खुलासा कर चुके हैं विकास
बता दें कि पार्थ समथान और विकास गुप्ता पहले रिश्ते में रह चुके हैं. इसके बाद पार्थ ने विकास पर केस भी किया था. हालांकि बाद में दोनों के रिश्ते दोबारा ठीक हो गए थे. विकास गुप्ता ने पार्थ संग अपने रिश्ते का खुलासा कुछ समय पहले ही किया था. विकास ने बताया था कि वे बाइसेक्सुअल हैं और उनका रिश्ता पार्थ समथान संग रह चुके हैं. साथ ही उन्होंने पार्थ पर खुद को टार्चर करने का इल्जाम भी लगाया था और बताया था कि उनके रिश्ते दोबारा खराब हो चुके हैं.
पार्थ समथान के कोरोना पॉजिटिव होने की बात करें तो उन्होंने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए इस खबर का खुलासा किया. उन्होंने लिखा- मैं कोरोना पॉजिटिव हूं. मुझे हल्के लक्षण हैं. मेरे करीब रहने वाले सभी लोगों से मेरी दरख्वास्त है कि आप भी अपना टेस्ट करवा लें. मैं सेल्फ क्वारनटीन कर रहा हूं. कृपया अपना ध्यान रखें और सेफ रहें.
View this post on Instagram
Advertisement
बता दें कि पार्थ समथान के सीरियल कसौटी जिंदगी की की शूटिंग कुछ समय पहले ही शुरू हुई थी. इसके लगभग हफ्तेभर में ही वे कोरोना से संक्रमित हो गए. शो की शूटिंग फिलहाल रोक दी गई है. प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी पार्थ को कोरोना होने की बात पर रिएक्ट किया था.