एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपने पिता के जन्मदिन पर पुरानी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है. इसी के साथ परिणीति ने पिता के लिए लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा है.
पिता के जन्मदिन पर परिणीति ने लिखा स्पेशल पोस्ट
परिणीति ने अपनी पोस्ट में बताया कि उनके पिता को गाने का बेहद शौक है. परिणीति ने लिखा- मेरे पिता. जिन्होंने मेरी रगों में सिंगिंग को पैदा किया. वे बात करने से पहले गाना गाते हैं. वे हर किसी का मजाक उड़ाते हैं. वे कारों से ऑब्सेस्ड हैं. वे स्कूटर्स को खरीदते हैं और उन्हें री-डिजाइन करते हैं. खुद खाने से पहले दूसरों को खिलाते हैं. मेन्यू में कम ऑर्डर करने का कॉन्सेप्ट उन्हें समझ नहीं आता.
टीवी की दुनिया में भी छाया रहा बासु चटर्जी का नाम, रजनी-ब्योमकेश बख्शी हैं यादगार
''आर्मी बिजनेसमैन. जिस भी इंसान से मिलते उसकी नकल उतारते हैं. (इसका मतलब ये है कि वे उन्हें पसंद करते हैं) घर पर सारी सब्जियां उगाने के लिए कहते हैं. प्रोसेसड फूड से नफरत करते हैं. हर दिन 2 घंटे वर्कआउट करते हैं और हमें शर्मिंदा महसूस करवाते हैं. दही नहीं खा सकते अगर उसमें मलाई है तो. 3 बाउल डेजर्ट उनके लिए कुछ नहीं है. हैप्पी बर्थडे डैड. ''
कहने को हमसफर सीजन 3, बॉलीवुड एक्टर की पत्नी के अफेयर से जुड़ी होगी कहानी!
इसी के साथ परिणीति ने ये भी बताया कि उनके पैरेंट्स अपने हर हॉलिडे से अपना सिंगिंग वीडियो भेजते हैं. पिता के नाम लिखे गए परिणीति के इस पोस्ट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इससे साफ जाहिर भी होता है कि परिणीति अपने पिता के कितने करीब हैं और उनसे कितना प्यार करती हैं.