scorecardresearch
 

'जुड़वा 2' में रम्भा के रोल में दिख सकती हैं परिणीति चोपड़ा

'जुड़वा 2' में सलमान खान के रोल में तो वरुण धवन का दिखना पक्का हो गया है लेकिन रम्भा और करिश्मा कपूर के रोल के लिए अभी किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है. चर्चा है कि रम्भा के रोल के लिए मेकर्स ने परिणीति चोपड़ा को अप्रोच किया है.

Advertisement
X
वरुण धवन और परिणीति चेपड़ा
वरुण धवन और परिणीति चेपड़ा

जब से 'जुड़वा 2' अनाउंस हुई है और यह पता चला है कि इसमें वरुण धवन लीड रोल में हैं, तब से फिल्म की दो हिरोइनों की खोज जारी है. खबरें आ रही हैं कि फिल्म में रम्भा के रोल के लिए मेकर्स ने परिणीति चोपड़ा को अप्रोच किया है.

इसके पहले प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने करिश्मा कपूर के रोल के लिए जैकलीन फर्नांडिस को अप्रोच किया था और जैकलीन को यह आइडिया काफी पसंद भी आया है. एक सूत्र के मुताबिक, 'मेकर्स को यंग जेनरेशन से दो टॉप हिरोइनों की तलाश थी. वो ऐसी हीरोइन चाहते थे, जिन्होंने इससे पहले वरुण के साथ काम ना किया हो. हालांकि जैकलीन और वरुण ने 'ढिशूम' में साथ काम किया है लेकिन फिल्म में जैकलीन, जॉन के ओपोजिट थी ना कि वरुण के. जहां तक बात है परिणीति की तो वरुण और परिणीति एक साथ कई ऐड्स में काम कर चुके हैं और लोगों को उनकी केमेस्ट्री काफी पसंद भी आई है.'

Advertisement

परिणीति से जुड़े सूत्र का कहना है, 'परिणीति की डेट्स फुल हैं लेकिन उन्हें यह आइडिया पसंद आया है. फिल्म की शूटिंग अगले साल मार्च तक शुरू नहीं होगी तो हो सकता है उस समय तक परी फिल्म के लिए डेट्स निकाल पाएं.'

बता दें कि 'जुड़वा' का रीमेक पहली वाली 'जुड़वा' की तरह ही है. इसमें बस थोड़ा परिवर्तन किया गया है.

Advertisement
Advertisement