scorecardresearch
 

20 दिन तक बच्चे से दूर रहकर पर‍िध‍ि शर्मा ने की शूट‍िंग, साझा किए अनुभव

सीरियल जग जननी मां वैष्णो देवी में वैष्णो देवी का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस परिधि शर्मा शूटिंग के चलते 20 दिन तक अपने बच्चे से दूर रहीं. उन्हें कोई रिस्क नहीं लेना था.

Advertisement
X
पर‍िध‍ि  शर्मा
पर‍िध‍ि शर्मा

पटियाला बेब्स फेम परिधि शर्मा सीरियल जग जननी मां वैष्णोदेवी में वैष्णो देवी के किरदार में नजर आ रही हैं. आजतक से खास बातचीत में उन्होंने बताया क‍ि कैसे शूटिंग की वजह से वे कुछ दिन अपने छोटे बच्चे से दूर रहीं. साथ ही परिधि ने शूटिंग के बारे में कई बातें बताई.

परिधि ने बताया “इस लॉकडाउन में मैं इंदौर में थीं क्योंकि मेरा पूरा परिवार वहीं है और जब मुझे शूट के लिए मुंबई आना था तो मैं अकेले ही आई. मेरे बच्चे को मैंने मेरे पति और सास-ससुर के पास ही रखा क्योंकि मुझे पहले संतुष्ट होना था की यहां मेरा बेबी सेफ रह सकता है. तो इसलिए मैं 20 दिन तक मेरे बच्चे से दूर रही.”

आगे परिधि ने बताया “अब जब मुझे लगा मैं मेरे बच्चे और परिवार को यहां बुला सकती हूं तो मैंने बुला लिया और अब हम साथ रहते है. मैं शूटिंग पर रोज नहीं जाती इसलिए मैं मैनेज कर पा रहीं हूं और हां मैं मेरे परिवार की सेफ्टी का सबसे ज्यादा ध्यान रखती हूं.”

Advertisement

अमिताभ ने फैंस का किया शुक्रिया, कहा- आपका प्यार कभी मिटा नहीं सकता

मेकअप रूम में बनाया किचन

परिधि ने सेट के अपने मेकअप रूम को ही अपना किचन बना लिया है. उन्होंने बताया “मेरे मेकअप रूम को मैंने आधा किचन बना लिया है, वहां सब जरूरी सामान है, गैस से लेकर बर्तन हैं क्योंकि मैं बाहर का कुछ भी खाना अवॉयड करती हूं.”

श्रीदेवी से लेकर मल्ल‍िका तक, जब बॉलीवुड में छाया नागिन का जादू

शूटिंग को लेकर परिधि ने बताया “पहले पहले मैं थोड़ी डरी थी लेकिन अब जब क‍ि हम ग्रीन जोन में शूट कर रहे हैं और मेरा प्रोडक्शन हाउस भी सारे एहतियात बरत रहा है, इसलिए मुझे अब इतनी टेंशन नहीं है और मैं भी मेरे काूस्ट्यूम्स से लेकर मेरी ज्वेलरी सब सैनिटाइज करके ही पहनती हूं.”

Advertisement
Advertisement