बिग बॉस 13 में हर एपिसोड के साथ कई सारे टेढ़े ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. अपकमिंग एपिसोड में जमकर धमाल होने वाला है. पारस छाबड़ा के फैंस के लिए खुशखबरी है. दरअसल, पारस छाबड़ा सीक्रेट रूम से मुख्य घर में जाने वाले हैं.
घरवालों की पोल खोलेंगे पारस छाबड़ा
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अचानक से पारस के बिग बॉस हाउस में लौटने से जहां कई घरवाले खुश होंगे. वहीं कईयों के चेहरे पर टेंशन दिखेगी. जैसे ही पारस घर में आते हैं माहिरा शर्मा खुशी के मारे झूम उठती हैं और उनके गले लगती हैं. बिग बॉस में लौटते ही पारस ने अपना गेम शुरू कर दिया है.
View this post on Instagram
Advertisement
पारस ने लगाई अरहान-विशाल की क्लास
पारस एक-एक कर सभी घरवालों को बेपर्दा करेंगे. प्रोमो वीडियो में पारस विशाल आदित्य सिंह पर भड़ास निकालते दिख रहे हैं. पारस ने विशाल को कहा- तू मेरे पास मत आ, पता नहीं तू कब पीछ से छुरा घोंप दे. माहिरा को किस-हग करने पर भी पारस ने विशाल की क्लास लगाई. पारस ने घरवालों से कहा कि यहां पर कोई किसी का सगा नहीं है. पारस ने अरहान से रश्मि पर दिए विवादित बयान के बारे में भी पूछा.
#ParasChhabra aur @sidharth_shukla mazze le rahe hai iss task ke! 😂 @Vivo_india @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BB13 pic.twitter.com/uS5uycqvT5
— COLORS (@ColorsTV) December 11, 2019
अस्पताल में सिद्धार्थ शुक्ला
पारस ने अरहान से कहा- तूं क्या बोल रहा था कि रश्मि का बैंक अकाउंट जीरो हो गया था. वो रोड पर आ गई थी. आज जो यहां हो इनकी वजह से हो. ये जानकर रश्मि देसाई शॉक्ड हो जाती हैं. बिग बॉस के इस प्रोमो को देखकर साफ अंदाजा लगता है कि पारस के आने से घर का माहौल एक बार फिर से गरमाने वाला है. बता दें, सिद्धार्थ की मुख्य घर में एंट्री नहीं हुई है. रिपोर्ट्स है कि सिद्धार्थ का अस्पताल में टाइफाइड का इलाज चल रहा है.