एक पाकिस्तानी टीवी शो में दिवंगत बॉलीवुड एक्टर इरफान खान और श्रीदेवी का मजाक उड़ाना एंकर आमिर लियाकत को भारी को पड़ा है. शो पर बतौर मेहमान पहुंचे एक्टर अदनान सिद्दीकी के सामने ये बात कही गई थी जिसके बाद उन्होंने इसके लिए सोशल मीडिया पर माफी भी मांग ली है. हालांकि बात इसके बाद भी खत्म होती नजर नहीं आ रही है क्योंकि सोशल मीडिया पर लोग इस शो को बैन करने की मांग कर रहे हैं और लगातार खरी-खोटी सुना रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में कहा- मीडिया इंडस्ट्री आमिर लियाकत को डंप क्यों नहीं कर देती है. एक अन्य यूजर ने लिखा- हमेशा की तरह वह कीड़ा फिर से रेंगता हुआ इंडस्ट्री में आ जाएगा. एक दूसरे यूजर ने लिखा, "खूब कहा अदनान सर और जो आमिर लियाकत ने कहा वो बहुत ही शॉकिंग और असंवेदनशील है. हमने दो महान कलाकार खोए हैं और युवा बच्चों ने अपने माता-पिता को खोया है. जिनकी तबीयत नासाज थी उनके और उनके चाहने वालों के प्रति थोड़ा तो सम्मान रखो."
Shame on everyone who keeps hiring him, shame on everyone who keeps cheering him on, shame on everyone in the audience who clapped pic.twitter.com/A2Qk8DUkeH
— Hassan Choudary (@hassanchoudary) May 1, 2020
— Adnan Siddiqui (@adnanactor) May 1, 2020
क्या था एंकर का बयान?
यूजर ने आगे लिखा, "मुझे बहुत हैरत हो रही है कि ये शो आगे भी प्रसारित हो रहा है. इसे यहीं रोक दिया जाना चाहिए." अन्य तमाम यूजर्स ने आमिर से इस शो पर दोबारा नहीं जाने की अपील की है और इस शो को बंद करने की बात कही है. बता दें कि शो के दौरान एंकर ने कहा कि अदनान ने रानी मुखर्जी और बिपाशा बासु के साथ काम करने से इनकार कर दिया था. इस कारण वे दोनों बच गईं. जबकि इरफान संग अ माइटी हार्ट और श्रीदेवी संग मॉम में काम करने के कारण दोनों का निधन हो गया.
Why can't the media industry just dump Aamir Liaquat once and for all...
— Arsalan (@arsalanahmedk) May 1, 2020
Well said adnan sir and what Amir liaquat said was shocking and so insensitive we hav lost 2 precious lives and young kids hav lost their parents. Show some respect for the deceased and their loved ones. I'm quite shocked that the show continued to air. It should hav been stopped
— Saira (@Saira39931772) May 1, 2020
It’s not your fault. Aamir liaquat is one low class individual without any hope. everyone watched that show knows very well that aamir liaquat can always find ways to go even lower #AamirLiaquat
— MZI (@ShaeQ) May 2, 2020
क्या बोले अदनान?
अदनान ने ट्वीट किया- 'एंकर आमिर लियाकत साहब ने इस बात (इरफान खान और श्रीदेवी की मौत) को लेकर संवेदनशील मजाक कर दिया था. वे दोनों (इरफान खान और श्रीदेवी) मेरे बहुत करीब थे एक इंसान के तौर पर भी इसलिए एंकर का मजाक कई मायनों में गलत था. गुजर चुकी इन दो हस्तियों के बारे में इस तरह का घटिया मजाक करना घृणा से भरा काम है. उनका (एंकर का) ऐसा करना सिर्फ उनकी ही गलत छवि ही नहीं दिखाता बल्कि मेरी और हमारे देश की भी खराब इमेज को रोशनी देता है.'