फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली द्वारा बनाई जा रही फिल्म 'पद्मावती' के विरोध में सूरत में राजपूत समाज की करणी सेना और सूर्य सेना ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए संजय के पोस्टर फाड़े.
रानी के चरित्र को गलत दिखाया तो होंगे गंभीर परिणाम: विश्व हिंदू परिषद
फिल्म में रानी पद्मावती और दिल्ली के शासक अलाउद्दीन खिलजी को लेकर इतिहास के साथ की गयी छेड़छाड़ के विरोध में सूरत के राजपूत समाज ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा है. कलेक्टर कार्यालय में भंसाली के खिलाफ सूत्रोच्चार भी किया गया और भंसाली की तस्वीरों को फाड़ कर विरोध जताया गया.
'पद्मावती' के सेट पर संजय लीला भंसाली से मारपीट, ट्विटर पर एकजुट हुआ बॉलीवुड
साथ ही चेतावनी भी दी है कि यदि फिल्म रिलीज होती है और उसमें इतिहास से छेड़छाड़ की जाती है तो उसे थिएटर में नहीं चलने दिया जाएगा. साथ ही यह फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं बदली जायेगी तो इसका खामियाजा राज्य सरकार और केंद्र सरकार को भुगतना पड़ेगा.
बॉलीवुड एक्टर ने अपने नाम से हटाया 'राजपूत', भंसाली से मारपीट का किया विरोध