scorecardresearch
 

Padmaavat: कहां फिल्म दिखाएंगे भंसाली? बैन होने से करोड़ों का नुकसान

25 जनवरी को रिलीज होने वाली संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को लेकर विवाद जारी है. अब एक एक कर कई राज्य फिलम को बैन कर रहे हैं. राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश के बाद अब हरियाणा की खट्टर सरकार ने भी फिल्म को बैन करने की आधि‍कारिक घोषणा कर दी है. इसके अलावा और भी कई राज्यों में ये फिल्म बैन हो सकती है. इससे साफ है कि फिल्म पद्मावत को बॉक्स ऑफिस पर घाटे का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement
X
पद्मावत
पद्मावत

25 जनवरी को रिलीज होने वाली संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को लेकर विवाद जारी है. अब एक एक कर कई राज्य फिलम को बैन कर रहे हैं. राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश के बाद अब हरियाणा की खट्टर सरकार ने भी फिल्म को बैन करने की आधि‍कारिक घोषणा कर दी है. इसके अलावा और भी कई राज्यों में ये फिल्म बैन हो सकती है. इससे साफ है कि फिल्म पद्मावत को बॉक्स ऑफिस पर घाटे का सामना करना पड़ सकता है.

पद्मावत: क्या धमकि‍यों से डर गए निर्माता? सितारे नहीं करेंगे फिल्म का प्रमोशन

25% तक हो सकता है नुकसान

पद्मावत के मेकर्स की परेशानि‍यां अभी और भी बढ़ सकती हैं क्योंकि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बैन के चलते घाटा होने की पूरी उम्मीद है. खबरों की मानें तो तीनों हिन्दी भाषी राज्यों में फिल्म को बैन करने से बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को करीब 25% तक के नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल बॉक्स ऑफिस पर किसी भी हिन्दी फिल्म कलेक्शन में राजस्थान से 5 से 6 प्रतिशत का योगदान रहता है, गुजरात से 10 से 11 प्रतिशत और मध्यप्रदेश से 4 से 5 प्रतिशत का मुनाफा होता है. अगर इन राज्यों में ये फिल्म रिलीज होती तो जाहिर सी बात है फिल्म की कमाई  का आंकड़ा और भी बड़ा होता है. इस तर‍ह से कहा जा सकता है कि फिल्म के कुज रेवेन्यू में 25% तक या इससे भी ज्यादा के नुकसान के लिए मेकर्स को तैयार रहना होगा.

Advertisement

हिंसा हुई तो अन्य राज्यों में हो सकती है पद्मावत बैन

ना सिर्फ इन 3 राज्यों (गुजरात, मध्यप्रदेश और हरियाणा) में बल्कि हिमाचल प्रदेश और गोवा में भी पहले फिल्म के बैन को लेकर खबरें चर्चा में रहीं. हालांकि इन राज्यों में बैन को लेकर कोई आधि‍कारिक घोषणा नहीं की गई. अब सवाल ये उठता है कि क्या बाकी राज्य भी फिल्म को बैन करेंगे? ऐसा होने की आशंका इसलिए भी जताई जा सकती है क्योंकि अगर फिल्म के रिलीज होने के बाद हिंसक घटनाएं बड़ी तो शायद बाकी राज्य भी सुरक्षा कारणों के चलते फिल्म को बैन करने की घोषणा कर दे.

हरियाणा में भी फिल्म 'पद्मावत' बैन, अब तक इन राज्यों से मिल चुका रेड सिग्नल

पैडमैन से भी बड़ा नुकसान

जो फिल्म साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर कहलाने वाली थी उसे अब लग रहा है बाकी रिलीज होने वाली फिल्मों की चुनौती का भी सामना करना पड़ेगा. पद्मावत के साथ रिलीज होने जा रही अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन भी पद्मावत के मेकर्स के लिए बड़ा चैलेंज है. इसकी एक बड़ी वजह ये है भी है-अक्षय कुमार का पैडमैन के प्रमोशन के लिए जी जान लगाना. एक तरफ अक्षय पैडमैन के प्रमोशन में जोरों शोरों से जुटे हुए नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी और पद्मावत के स्टार्स को फिल्म को प्रमोट ना करने के निर्देश दे दिए गए हैं. चर्चा है कि फिल्म पद्मावत के मेकर्स ने दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह‍ और शाहिद कपूर को फिल्म को प्रमोट नहीं करने के लिए कहा है. मेकर्स शायद फिल्म को लेकर कोई और विवाद नहीं चाह‍ते हैं.

Advertisement

इस तरह‍ से फिल्म पद्मावत को जैसे-तैसे रिलीज करने में तो सफलता मिल गई  लेकिन शायद पूरे देश में फिल्म को रिलीज करने का मेकर्स का सपना अब डूब रहा है. आने वाले समय में देखते हैं राज्य सरकारों और मेकर्स की तनातनी के बीच फिल्म को लेकर क्या नए फैसले सामने आते हैं?

Advertisement
Advertisement