scorecardresearch
 

ममता बनर्जी की इच्छा पर बोले बिग बी, मैं भारत रत्न के काबिल नहीं

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है. बिग बी को अवॉर्ड मिलने के साथ ही बधाइयों का तांता लगा हुआ है. अमिताभ को बधाई देने वालों में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हैं. ममता ने अमिताभ को बधाई देने के साथ उन्हें भारत रत्न दिए जाने की इच्छा जाहिर की.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन और ममता बनर्जी
अमिताभ बच्चन और ममता बनर्जी

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है. बिग बी को अवॉर्ड मिलने के साथ ही बधाइयों का तांता लगा हुआ है. अमिताभ को बधाई देने वालों में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हैं. ममता ने अमिताभ को बधाई देने के साथ उन्हें भारत रत्न दिए जाने की इच्छा जाहिर की.

ममता बनर्जी ने ट्विटर पर लिखा कि अमिताभ बच्चन के लिए पद्म विभूषण सम्मान ही काफी नहीं है. अमिताभ भारत रत्न के काबिल हैं. बिग बी ने ममता के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि मैं भारत रत्न सम्मान के काबिल नहीं हूं. देश ने मुझे जो सम्मान दिया है, मैं उसी से गर्व महसूस कर रहा हूं.

याद रहे कि अमिताभ बच्चन को रिपब्लिक डे के मौके पर पद्म विभूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

Advertisement
Advertisement