scorecardresearch
 

ऑस्कर नॉमिनेटेड एक्टर का निधन, 100 से ज्यादा फिल्मों में आ चुके हैं नजर

हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट फॉर्सटर का शुक्रवार को ब्रेन कैंसर के कारण निधन हो गया. उनकी उम्र 78 साल की थी.

Advertisement
X
रॉबर्ट फॉर्सटर
रॉबर्ट फॉर्सटर

हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट फॉर्सटर का शुक्रवार को निधन हो गया. उनकी उम्र 78 साल की थी. रॉबर्ट को ब्रेन कैंसर था. रॉबर्ट अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं. रॉबर्ट Quentin Tarantino की फिल्म Jackie Brown के लिए ऑस्कर नॉमिनेट हो चुके हैं. इस फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम मैक्स चैरी था.

एक्टर हाल ही में El Camino: A Breaking Bad Movie में ED के रोल में थे. फिल्म यूएस में शुक्रवार को रिलीज हुई. एक्टर अमेजिंग स्टोरीज एंड इन वेयरवोल्फ में भी नजर आए थे.

इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं रॉबर्ड

रॉबर्ट का जन्म न्यूयॉर्क में हुआ था. रॉबर्ट रिफलेक्शन इन ए गोल्डन आई, द स्टॉकिंग मून, जस्टिन, मीडियम कूल, कवर मी बेव, पीसेज ऑफ ड्रीम, द डॉन इज डेड, स्टंट्स, हॉलीवुड हैरी, डिप्लोमेटिक इम्यूनिटी, इन बिटविन, कवर स्टोरी, कमिटेड, गन्स एंड लिपस्टिक, अंकल सैम, सुपरनोवा, रेयर विंडो, क्लीनर, द ट्राइल जैसी फिल्में कर चुके हैं.

Advertisement

इसके अलावा रॉबर्ट टीवी में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. उन्होंने कई सारे पॉपुलर टीवी शोज किए हैं. वो Banyon, Heroes, Twin Peaks में अहम भूमिका निभा चुके हैं.

फैंस ने सोशल मीडिया जताया दुख

रॉबर्ट फोर्स्टर के निधन के बारे में सुनकर हॉलीवुड सदमे में है. दिग्गज अभिनेता के लिए सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement