बिग बॉस के घर से पहले ही दिन बंटी चोर की विदाई हो गई. उन्होंने पहले ही दिन नियमों को तोड़ अपना जाना तय कर लिया.
एक सूत्र ने बताया, ‘अपने हिंसक व्यवहार के कारण बंटी को बाहर कर दिया गया . वह घर के नियमों का पालन नहीं कर रहा था. वह बिग बॉस को गालियां दे रहा था.’
पहले दिन सभी प्रतिभागियों से पूछा गया कि वह किसे बाहर करना चाहते हें और आठ लोगों ने बंटी का नाम सुझाया.
बंटी उस वक्त चर्चा में आए जब उनके उपर ‘ओए लकी लकी ओए’ फिल्म बनी जिसमें अभय देओल थे.