ये जवानी है दीवानी, रॉकस्टार और बर्फी जैसी हिट फिल्मों में अपनी रोमांटिक इमेज बनाने के बाद रणबीर कपूर अब इमेज मेकओवर की तैयारी में हैं. उन्होंने अभी तक कोई ऐक्शन फिल्म नहीं की है लेकिन अब दौर तो ऐक्शन का ही है. इसलिए वे ऐक्शन की भरपूर डोज अपनी आने वाली फिल्म बेशर्म में देंगे.
यह ऐक्शन कॉमेडी है जिसके डायरेक्टर अभिनव कश्यप हैं. दबंग जैसी धमाकेदार एक्शन कॉमेडी के बाद अभिनव अब बेशर्म के साथ आ रहे हैं. रणबीर और अभिनव की पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं. इस साल रणबीर की ये जवानी है दीवानी पहले ही कमाई का रिकॉर्ड कायम कर चुकी है. जिसके बाद से दर्शकों की रणबीर से उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. बदतमीज दिल से बेशर्म तक का यह बदलाव रणबीर के लिए दिलचस्प लग रहा है.
बेशर्म को हर एजग्रुप को ध्यान में रखकर बनाया गया है. फिल्म में रणबीर के साथ मुख्य किरदार में नई अभिनेत्री पल्लवी शारदा हैं. ऋषि कपूर और नीतू कपूर भी महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाले हैं. रणबीर बेशर्म में एक अनाथ का रोल कर रहे हैं. ये फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी.