scorecardresearch
 

रेस-2 से ज्यादा अब फिट हूं: सैफ अली खान

सैफ अली खान इन दिनों पूरे जोर-शोर के साथ अपनी फिल्म बुलेट राजा में व्यस्त हैं. फिल्म 29 नवंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म में सैफ देसी अवतार में दिखेंगे. अपने इस लुक के लिए वे जीतोड़ मेनहत भी कर रहे हैं.

Advertisement
X
सैफ अली खान
सैफ अली खान

सैफ अली खान इन दिनों पूरे जोर-शोर के साथ अपनी फिल्म बुलेट राजा में व्यस्त हैं. फिल्म 29 नवंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म में सैफ देसी अवतार में दिखेंगे. अपने इस लुक के लिए वे जीतोड़ मेनहत भी कर रहे हैं. फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं कि पटकथा एक्शन के लिहाज से काफी डिमांडिंग है और सभी सिक्वेंसेस सैफ ने खुद किए हैं.

जब सैफ से उनकी फिटनेस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “जब मैंने रेस-2 की थी उस समय मैं फिट नहीं था. लेकिन अब मैं उससे ज्यादा फिट हूं. और यह दिखता भी है. अगर आप फिट हैं तो आपकी बॉडी लैंग्वेज बदल जाती है. आप फिट होते हैं तो आप चुस्त रहते हैं और बुलेट राजा के ऐक्शन तो काफी मुश्किल और फिजिकली डिमांडिंग हैं, ऐसे में फिट होना कारगर रहता है. उस समय अच्छा लगता है जब वे आपको शूट कर रहे हों और आप पूरी तरह चुस्त-तंदुरुस्त हों.”

बुलेट राजा उत्तर प्रदेश के माफिया पर आधारित फिल्म है, जिसमें ऐक्शन की कोई कमी नहीं है. फिल्म में जिमी शेरगिल, विद्युत जमवाल, गुलशन ग्रोवर, राज बब्बर और चंकी पांडे भी हैं. तो देसी धमक के लिए कमर कस लें.

Advertisement
Advertisement