scorecardresearch
 

अब फरवरी से शुरू हो जाएगी 'डेढ़ इश्किया' की शूटिंग

विशाल भारद्वाज की फिल्म 'डेढ़ इश्किया' में मुख्य भूमिका निभा रही माधुरी दीक्षित का कहना है कि फिल्म की शूटिंग इसी महीने के मध्य में शुरू हो जाएगी.

Advertisement
X
माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित

विशाल भारद्वाज की फिल्म 'डेढ़ इश्किया' में मुख्य भूमिका निभा रही माधुरी दीक्षित का कहना है कि फिल्म की शूटिंग इसी महीने के मध्य में शुरू हो जाएगी.

वह अनुभव सिन्हा की फिल्म 'गुलाब गैंग' में भी काम कर रही हैं. 46 वर्षीय अभिनेत्री ने मुंबई में ओरल-बी डेंटल कैम्प के मौके पर कहा, 'गुलाब गैंग की शूटिंग शुरू हो चुकी है और डेढ़ इश्किया की शूटिंग फरवरी के मध्य में शुरू हो जाएगी.'

पूर्व में 'डेढ़ इश्किया' की शूटिंग सितम्बर 2011 में शुरू होने वाली थी, लेकिन उसे नवम्बर कर दिया गया और उसके बाद फरवरी 2012.इसके बाद माना जा रहा था कि शूटिंग इस वर्ष जनवरी में शुरू हो जाएगी.

'डेढ़ इश्किया' वर्ष 2010 में आई 'इश्किया' का सिक्वल है और इसमें अरशद वारसी और नसीरुद्दीन शाह भी नजर आएंगे. माधुरी ने नसीर की तारीफ करते हुए कहा कि उनके साथ काम करना सम्मान की बात है.

उन्होंने कहा, 'यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि नसीरुद्दीन के साथ काम कर रही हूं. वह लाजवाब कलाकार हैं और मुझे उनके साथ काम करने में बहुत मजा आता है.' फिल्म में माही गिल और शिल्पा शुक्ला भी नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement