scorecardresearch
 

डांस‍िंग दीवा नोरा फतेही का बार्बी डॉल लुक, वायरल हो रही तस्वीर

नोरा फतेही ने अपनी डांस स्टाइल से फैंस के दिल में खास जगह बना ली है. पिछली बार वह फिल्म बाटला हाउस में आइटम सॉन्ग साकी-साकी पर थिरकती नजर आई थीं. नोरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

Advertisement
X
नोरा फतेही (फोटो: इंस्टाग्राम)
नोरा फतेही (फोटो: इंस्टाग्राम)

नोरा फतेही ने अपनी डांस स्टाइल से फैंस के दिल में खास जगह बना ली है. पिछली बार वह फिल्म बाटला हाउस में आइटम सॉन्ग साकी-साकी पर थिरकती नजर आई थीं. नोरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

नोरा अक्सर पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की है जिसमें उनका बार्बी लुक नजर आ रहा है.

तस्वीर में नोरा रेड टैंक टॉप पहने नजर आ रही हैं. इसके अलावा उनके बाल भी पिंक कलर के दिख रहे हैं. नोरा ने पिंक कलर का हैट पहन रखा है जिस पर लाइफगार्ड लिखा है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''क्या आप नोरानिया हॉट गर्ल समर के लिए तैयार हैं? नोरा का यह लुक बार्बी डॉल से काफी मिलता-जुलता है. इस तस्वीर को उनके फैंस खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं."

Advertisement

View this post on Instagram

Are you guys ready for Noriana’s girl summer? #pepeta 🔥🔥

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on

View this post on Instagram

To watch my entire Pachtaoge Vlog go to my official Youtube channel! Link in my bio! Youll get to see what went behind the making of the Pachtaoge music video with @vickykaushal09 ! It was a fun shoot so u dont wana miss it 😃💝 Shot by @anups_ Edit by @sushant_s_salvi

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on

View this post on Instagram

Thank you for the 50 Million+ love! ❤ #Pachtaoge: Link in bio! @vickykaushal09 @arijitsingh @bpraak @arvindrkhaira @jaani777 @bhushankumar @tseries.official #JaaniVe

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on

वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में नोरा म्यूजिक वीडियो पछताओगे में नजर आई थीं. इसमें उन्होंने विक्की कौशल के साथ काम किया था. गाने को सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया है. उनका यह वीडियो काफी समय तक यूट्यूब टॉप ट्रेंडिंग में था. 

इसके अलावा नोरा डायरेक्टर रेमो डिसूजा की फिल्म स्ट्रीट डांस 3डी में एक अहम किरदार में नजर आएंगी. इस फिल्म में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं. फिल्म की शूटिंग के दौरान नोरा की कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आए थे. यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement