scorecardresearch
 

आइटम सॉन्ग्स की नई क्वीन हैं नोरा फतेही, मलाइका-कटरीना को पछाड़ा

नोरा के लिए फिल्म सत्यमेव जयते का सॉन्ग दिलबर टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ क्योंकि इस सॉन्ग ने एक ही दिन में 20 मिलियन से अधिक व्यूज हासिल किए थे जो किसी भी भारतीय सॉन्ग के लिए एक रिकॉर्ड था.

Advertisement
X
नोरा फतेही
नोरा फतेही

पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड में कई मायनों में बदलाव देखने को मिले हैं. स्क्रिप्ट्स से लेकर एक्टर्स के चुनाव और कंटेंट, फिल्मों से लेकर फिल्म के प्रमोशन्स तक, सब कुछ पिछले कुछ सालों में बदल गया है. हालांकि अब भी एक चीज है जो फिल्मों में अक्सर देखने को मिल जाती है, वो है आइटम सॉन्ग्स और आज के दौर में इन गानों को जिस एक्ट्रेस ने एक नई पहचान दी है, उनका नाम नोरा फतेही है.

कनाडा की डांसर, मॉडल, एक्ट्रेस और सिंगर नोरा फतेही हिंदी के साथ ही साथ मलयालम और तेलुगू फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. कनाडा में पली बढ़ी नोरा अपने आपको दिल से भारतीय ही मानती हैं. वे अपने करियर के शुरुआती दौर में तेलुगु फिल्मों में आइटम नंबर्स कर सुर्खियां बटोरने में कामयाब रही थीं. उन्होंने बाहुबली, टेंपर और किक 2 जैसी फिल्मों में आइटम नंबर किए थे. इसके अलावा उन्होंने कुछ मलयालम फिल्मों में बतौर एक्टर भी काम किया.

Advertisement

दिलबर साबित हुआ नोरा के लिए टर्निंग प्वाइंट

साल 2015 में उन्होंने बिग बॉस 9 में एंट्री की थी और वे इस शो से 84वें दिन बाहर हुई थीं. साल 2016 में उन्होंने रियलिटी शो झलक दिखला जा में भाग लिया था. हालांकि उनके लिए फिल्म सत्यमेव जयते का सॉन्ग दिलबर टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ क्योंकि इस सॉन्ग ने एक ही दिन में 20 मिलियन से अधिक व्यूज हासिल किए थे जो किसी भी भारतीय गाने के लिए एक रिकॉर्ड था.

इसके बाद से नोरा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है और वे कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. उनकी आने वाली डांस फिल्म में वे श्रद्धा कपूर, वरुण धवन और प्रभुदेवा जैसे सितारों को टक्कर देती नजर आएंगी. वे इंडस्ट्री की पहली ऐसी एक्ट्रेस हैं जिसने पहले अपने आपको डांसर के तौर पर स्थापित किया और अब वे एक्टिंग में भी अपने जलवे दिखा रही हैं. वे कुछ समय पहले विकी कौशल के साथ एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आईं थीं और पिछले कुछ समय में कई आइटम नंबर्स का भी हिस्सा रह चुकी हैं. वे साफ तौर पर मॉर्डन दौर की सबसे बड़ी आइटम गर्ल अभिनेत्री के तौर पर अपने आपको स्थापित करने में कामयाब रही हैं.

Advertisement
Advertisement