scorecardresearch
 

परिनीति चोपड़ा के पास प्‍यार के लिए वक्‍त नहीं है

अभिनेत्री परिनीति चोपड़ा का कहना है कि वह फिल्मों में इतना व्यस्त हैं कि उनके पास वास्तविक जीवन में प्यार के लिए वक्त ही नहीं है.

Advertisement
X
Parineeti Chopra
Parineeti Chopra

अभिनेत्री परिनीति चोपड़ा का कहना है कि वह फिल्मों में इतना व्यस्त हैं कि उनके पास वास्तविक जीवन में प्यार के लिए वक्त ही नहीं है.

24 साल की परिनीति आगे ‘हसी तो फंसी’, ‘किल दिल’ और ‘शुद्ध देशी रोमांस’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी. इसके अलावा वह ‘इशकजादे’ फिल्म के निर्देशक हबीब फैसल की अगली फिल्म में होंगी.

उनका नाम उदय चोपड़ा, जैकी भागनानी, निर्देशक मनीष शर्मा और अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ जुड़ा है. अभिनेत्री का कहना है कि वह इतनी व्यस्त हैं कि उनके पास इन अफवाहों पर चिंता करने का वक्त नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘मेरे पास बहुत काम है. मैं बैंकॉक में एक फिल्म की शूटिंग कर रही हूं और इसके बाद दूसरी फिल्म की शूटिंग को पूरी करने के लिए मुंबई जाउंगी. किसी के साथ रिश्ते की बात तो छोड़ दीजिए मेरे पास खाना खाने का वक्त नहीं है. परंतु मैं जिंदगी के इस दौर को लेकर बहुत खुश हूं.’

Advertisement
Advertisement