scorecardresearch
 

नोटबंदी का दिल्ली के थिएटर और सिनेमाघरों पर असर नहीं

नोटबंदी के बाद जहां कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्मों पर भी इसका असर पड़ेगा. वहीं, दिल्ली के सिनेमाघरों के मालिकों का कहना है कि नोटबंदी का कोई असर फिल्मों पर नहीं पड़ा है.

Advertisement
X
 नोटबंदी का दिल्ली के थिएटर और सिनेमाघरों पर असर नहीं
नोटबंदी का दिल्ली के थिएटर और सिनेमाघरों पर असर नहीं

राजधानी दिल्ली अपनी सांस्कृतिक धरोहर के लिए तो मशहूर है ही साथ ही दिल्ली अपनी रंगीन नाइट लाइफ के लिए भी जानी जाती है. दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से लेकर सिनेमाघरों की टिकट खिड़की तक दिल्ली वाले अपना मनोरंजन करना अच्छी तरह जानते हैं.

नोटबंदी के साइड इफेक्ट से पूरा देश यहां तक दिल्ली वाले भी भले ही परेशान हों लेकिन इसका खासा असर दिल्ली के थिएटर और सिनेमाघरों तक पड़ता हुआ फिलहाल तो नहीं दिख रहा. देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में इन दिनों बच्चों के लिए जश्न-ए-बचपन की धूम है. नोटबंदी के बावजूद यहां चल रहे समारोह के नाटकों के सभी शोज हाउसफुल हैं.

एनएसडी के स्पोक्सपरसन एक बरुआ ने बताया, 'शुरू में थोड़ी दिक्कत जरूर हुई थी लेकिन बाद में हमने सारी बुकिंग ऑनलाइन कर दी, जिससे लोगों को भी काफी असानी हुई. वीकेंड के हमारे सारे शोज पैक्ड थे'. वहीं हाल ही में रिलीज हुई फिल्में जैसे 'रॉक ऑन 2' और 'फोर्स 2' को भी दर्शकों का फीका रिस्पॉस मिला. हालांकि सिनेमाघर मालिकों का मानना है कि इन फिल्मों को मिले ठंडे रिस्पांस का नोटबंदी से कोई लेना देना नहीं है.

Advertisement

डिलाइट सिनेमा के मालिक ने बताया, 'फिल्म रॉक ऑन 2 पर थोड़ा असर जरूर पड़ा है लेकिन इस फिल्म को लेकर पहले ही कोई खास क्रेज नहीं था. वहीँ 'फोर्स 2' का भी यही हाल रहा. शाहरुख खान की फिल्म 'डियर जिंदगी' की एडवांस बुकिंग अच्छी है. नोटबंदी का कोई खास असर नहीं है.'

किंग खान पहली बार आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'डियर जिंदगी' में नजर आ रहे हैं. लिहाजा शाहरुख के फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. जाहिर है 500 और हजार के बंद हुए नोटों से दिल्लीवालो के एंटरटेनमेंट में कोई खास फर्क पड़ता नजर नहीं आ रहा है.

Advertisement
Advertisement