scorecardresearch
 

राजकुमार राव की ‘शादी में जरूर आना’, 10 नवंबर का दिन तय

राजकुमार राव अब सबको अपनी शादी में बुलाने वाले हैं. वे आगे यही कहते नजर आएंगे शादी में जरूर आना. इसकी डेट भी तय हो चुकी है. जानें क्या है पूरा मामला?

Advertisement
X
राजकुमार राव
राजकुमार राव

अपनी फिल्म 'बरेली की बर्फी' और 'न्यूटन' की सफलता से चर्चा में बने राजकुमार राव के बारे में एक और दिलचस्प खबर आई है. राव अब कहने वाले हैं, 'शादी में जरूर आना.' हालांकि वे अपनी पर्सनल लाइफ पर ज्यादा बात नहीं करते, लेकिन शादी के बारे में जरूर बोल रहे हैं.

इस एक्टर को कभी खोजना पड़ता था काम, अब फिल्म हुई ऑस्कर में नॉमिनेट

दरअसल, मामला यह है कि ये राजकुमार राव की अगली फिल्म का नाम है 'शादी में जरूर आना'. इसकी रिलीज डेट भी घोषि‍त कर दी गई है. 'शादी में जरूर आना' 10 नवंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म का पोस्टर भी सामने आया है. इस फिल्म में कृति खरबंदा भी होंगी. अन्य फिल्मों की तरह राव की ये फिल्म भी उत्तर प्रदेश के बैकग्राउंड पर है. फिल्म की शूटिंग इलाहाबाद और मुंबई में हुई है. इसे विनोद बच्चन ने प्रोड्यूस किया है.

Advertisement

एक्टर राजकुमार ने मुंडवाया आधा सिर, निभा रहे इस नेता का किरदार

बता दें कि राजकुमार राव ने 2010 में फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' से बॉलीवुड में कदम रखा था. दर्शकों के दिलों को जीतने और भारत सरकार से सम्मान प्राप्त करने के अलावा, उनकी फिल्में अंतर्राष्ट्रीय समारोहों में भी प्रदर्शित हुईं. इस साल की शुरुआत में उनकी नई फिल्म 'न्यूटन' का वर्ल्ड प्रीमियर बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में हुआ.

Advertisement
Advertisement