scorecardresearch
 

ईशा-आनंद के संगीत में 'दीपवीर' ने यूं किया डांस, Video वायरल

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के प्री-वेडिंग बैश में रणवीर-दीपिका ने खूब डांस किया. लाल साड़ी में दीपिका का अंदाज देखने लायक है.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

राजस्थान के उदयपुर में ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के प्री-वेडिंग बैश में देश-विदेश की नामी हस्तियों ने शिरकत की. पॉप सिंगर बेयॉन्स और अमेरिका की पूर्व फर्स्ट लेडी हि‍लेरी क्ल‍िंटन ने फंक्शन में शिरकत कर इसे खास बनाया. जश्न में खेल, उद्योग और मनोरंजन जगत के कई दिग्गज शामिल हुए. ईशा के संगीत में न्यूलीवेड कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी शिरकत की.

इस दौरान दोनों ने जमकर डांस किया. सोशल मीडिया पर दीपवीर के डांसिंग वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. हालांकि अब दोनों मुंबई वापस लौट चुके हैं. संगीत में दीपिका का लुक सबसे खास रहा. एक्ट्रेस ट्रैडिशनल अंदाज में नजर आईं. रेड साड़ी को एक्ट्रेस ने हॉल्टर नेक ब्लाउज और कुंदन नेकपीस के साथ टीमअप किया.

हर पार्टी में अपनी एनर्जी से धमाल मचाने वाले रणवीर सिंह ने ईशा के संगीत को भी खास बना दिया. उन्होंने डीजे पार्टी में जमकर डांस किया. एक्टर ने अपना सिंगिंग टैलेंट भी दिखाया. उन्होंने रैप किया.

Advertisement

दीपिका ने लवयात्रि के डांडिया सॉन्ग चोगाड़ा पर डांस किया. बेयॉन्स की खास परफॉर्मेंस का रणवीर ने जमकर लुत्फ उठाया. एक वीडियो में रणवीर-दीपिका एक-दूजे का हाथ थामे भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं.

रणवीर ने पद्मावत के हिट सॉन्ग "खलीबली" जैसे गानों पर डांस किया. खलीबली स्टेप्स पर उन्होंने पार्टी में मौजूद लोगों को भी डांस कराया. रणवीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म "सिंबा" इसी महीने के अंत में रिलीज होने वाली है. फिल्म में एक्टर के अपोजिट सारा अली खान हैं.

Advertisement
Advertisement