लोगों ने आखिर शाहिद कपूर के जैसे दिखने वाले एक्टर को भी ढूंढ निकाला है. जी हां, ट्विटर पर इस वक्त शाहिद कपूर से मिलते-जुलते चेहरे वाले आइरिश एक्टर सिलियन मर्फी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. यूजर्स इन्हें फिल्म जब वी मेट में शाहिद कपूर के लुक जैसा बता रहे हैं. वैसे फोटोज देखकर एक बार को आप भी कंफ्यूज हो सकते हैं. इनमें सिलियन काफी हद तक शाहिद के डुप्लीकेट नजर आ रहे हैं.
इसकी शुरुआत एक फेसबुक पोस्ट से हुई थी जहां किसी ने सिलियन की दो तस्वीरें साझा की थी. इसमें एक फोटो द डार्क नाइट और दूसरी फोटो नेटफ्लिक्स शो पीकी ब्लाइंडर्स की थी. इस फोटो में एक यूजर ने कमेंट किया- 'मैं तो इन्हें जब वी मेट के समय से जानता हूं'. यूजर के इस कमेंट के बाद दूसरे लोगों ने भी उनके लुक को शाहिद के लुक से मिलता-जुलता बताया. इसके बाद ट्विटर पर शाहिद और सिलियन की फोटोज वायरल होने लगीं.
एक यूजर ने लिखा- 'बैटमैन के सिलियन मर्फी, जब वी मेट के शाहिद कपूर जैसे क्यों नजर आ रहे हैं, जो बस अभी 'तुम से ही' गाना गाने वाले हैं?'. वहीं एक और यूजर ने भी लिखा- 'बैटमैन के सिलियन मर्फी को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो अभी 'तुम से ही' गाना गाने वाले हैं'.
Why does Cillian Murphy from Batman look like Jab We Met’s Shahid who is just about to sing “Tum Se Hi”? pic.twitter.com/K7tuteNoR5
— Muhammad Mahroof (@Mahrooof98) July 22, 2020
Cillian Murphy from Batman looks
like he's about to sing "Tum se hi" pic.twitter.com/5vGOzKXV8r
— Bawaal (@iamBawaal) July 22, 2020
एक अन्य यूजर ने भी सहमति जताते हुए लिखा- 'तो कई लोग बैटमैन के सिलियन मर्फी और जब वी मेट के शाहिद कपूर के एक जैसे दिखने पर पोस्ट कर रहे थे. तो मेरा जवाब भी हां है'.
So, a lot of you were posting about how Cillian Murphy from Batman, and Shahid Kapoor from Jab We Met look alike.
Well, yes. pic.twitter.com/wvQyyyB4mI
— Shreyash (@shreyashamt) July 22, 2020
शूटिंग के लिए कश्मीर पहुंची माहिरा शर्मा, शेयर किए डल झील के वीडियोज
एक और यूजर ने इस पर चुटकी लेते हुए एक मीम शेयर किया. 'सिलियन मर्फी- मैं शाहिद कपूर नहीं हूं. भारतीय- तू है, तेरे को पता नहीं है'. एक यूजर ने सिलियन की फोटो शेयर कर लिखा- 'लोग- मैं इन्हें पीकी ब्लाइंडर्स से जानता हूं. लेजेंड्स- मैं इन्हें बैटमैन बिगिन्स से जानता हूं. मैं- तुम सब गलत हो, मैं इन्हें. जब वी मेट से जानता हूं.'
Cillian Murphy: I'm not Shahid Kapoor
Indians: pic.twitter.com/I8gyw96tRW
— Ayush Saxena (@ayush__007_) July 22, 2020
people : I remember him from peaky blinders
legends : I remember him from batman begins
Advertisementme: y'all wrong, I remember him from jab we met pic.twitter.com/eG1VzVIcOh
— Pop Base (@PopSase) July 22, 2020
Cillian Murphy as @shahidkapoor in Jab we met is everywhere on the Internet! I cannot unsee it! 😂 pic.twitter.com/u1HjFPySY7
— Naman Kapoor (@thejoblessjoker) July 23, 2020
वहीं एक यूजर ने तो जब वी मेट के एक सीन में शाहिद की जगह सिलियन की फोटो पोस्ट कर लिखा- 'सिलियन मर्फी, जब वी मेट के शाहिद कपूर के तौर पर इंटरनेट पर छाए हुए हैं. मैं इसे अनदेखा नहीं कर सकता'.
अनुराग कश्यप के बदले सुर, बोले- कंगना ने हमेशा मेरा साथ दिया, मैं उसका दुश्मन नहींपीकी ब्लाइंडर्स के लिए जीत चुके हैं अवॉर्ड
मालूम हो कि सिलियन मर्फी एक आइरिश एक्टर हैं. बैटमैन बिगिन्स, पीकी ब्लाइंडर्स में उनकी एक्टिंग काफी पसंद की गई थी. पीकी ब्लाइंडर्स के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिल चुका है.