scorecardresearch
 

VIDEO: पिता को खूब दौड़ाती है नील नितिन मुकेश की बेटी, एक्टर ने बताया

नील ने एक वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, मेरी क्यूट बेटी. ना केवल ये मुझे बताती है कि एक ट्रेन की आवाज कैसी होती है बल्कि वो मुझे अपने पीछे भी ऐसे ही भगाती है जैसे वो कोई ट्रेन हो. और यकीन मानिए वो काफी तेज भागती है. मेरा कार्डियो तो हो गया है.

Advertisement
X
नील नितिन मुकेश अपनी बेटी के साथ
नील नितिन मुकेश अपनी बेटी के साथ

नेशनल लॉकडाउन के चलते कई एक्टर्स अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं. एक्टर नील नितिन मुकेश भी पिछले काफी समय से अपने परिवार के साथ ही रह रहे हैं और वे अक्सर अपने घर से कई वीडियोज शेयर करते रहते हैं. नील ने हाल ही में एक वीडियो के सहारे बताया है कि उनकी बेटी उन्हें लगातार दौड़ती रहती हैं.

नील ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, मेरी क्यूट बेटी. ना केवल ये मुझे बताती है कि एक ट्रेन की आवाज कैसी होती है बल्कि वो मुझे अपने पीछे भी ऐसे ही भगाती है जैसे वो कोई ट्रेन हो. और यकीन मानिए वो काफी तेज भागती है. मेरा कार्डियो तो हो गया है.

नील ने इससे पहले भी एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उनकी बेटी नुर्वी डांस करती दिखी थीं. इस क्यूट डांस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि योयो हनीं सिंह का 'लोका' गाना ही इन दिनों उनकी बेटी का फेवरेट गाना बना हुआ है.

Advertisement

View this post on Instagram

My little munchkin. Not only does she tell me what sound does a train make , She also makes me run behind her like she is the train. And trust me she is fast ...😅😅❤️ morning cardio done ✅

A post shared by Neil Nitin Mukesh (@neilnitinmukesh) on

फिल्मों में ज्यादा सक्रिय नही हैं नील

इससे पहले नील ने अपनी बेटी के साथ 'रामायण' देखते हुए वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही नील के अपने पिता का गाना आता है वे अपनी बेटी से पूछते हैं कि ये किसकी आवाज है तो वो बताती है कि ये दादाजी (नितिन मुकेश) की आवाज है.

बता दें कि नील ने साल 2017 में रुक्मिणी सहाय से शादी रचाई थी. सितंबर 2018 में उनकी बेटी पैदा हुई थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो नील नितिन मुकेश की पिछली फिल्म साल 2019 में आई थी. बाईपास रोड नाम की इस फिल्म को प्रोड्यूस भी उन्होंने ही किया था. इस फिल्म के साथ ही नील के भाई नमन नितिन मुकेश ने डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी.

Advertisement
Advertisement