scorecardresearch
 

क्या ठीक नहीं हैं नेहा-हिमांश के रिश्ते? इंस्टा पर किया अनफॉलो

नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली का प्यार फैन्स को लगातार सोशल मीडिया पर नजर आता रहा है, अब अचानक दोनों की बीच दूरियां नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली
नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली

सिंगर नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है. इतना ही नहीं नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कई तस्वीरें डिलीट भी कर दी हैं. हालांकि हिमांश के अकाउंट पर अब भी नेहा और उनके परिवार के साथ खिंचवाई गई तस्वीरें मौजूद हैं.

View this post on Instagram

Celebrations are double fun when they are with you Nehu, @NehaKakkar 😍#DilWaliDiwali ❤️ Wishing all of you a very #HappyDiwali from the both of us. #LoveYouAll 💥💐 #NehaKakkar #HimanshKohli #DiwaliBash

A post shared by Himansh Kohli (@kohlihimansh) on

इसके बाद फैन्स द्वारा दोनों के रिलेशनशिप के बारे में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हिमांश के साथ नेहा ने आखिरी बार 7 नवंबर 2018 को तस्वीर शेयर की थी. दोनों ने दिवाली भी साथ में मनाई थी. दिवाली पर हिमांश ने जो तस्वीर शेयर की थी उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "सेलिब्रेशन दोगुने मजेदार हो जाते हैं जब वो आपके साथ मौजूद होते हैं."

Advertisement

बता दें कि नेहा कक्कड़ और यारियां एक्टर हिमांश कोहली ने लंबे वक्त तक खामोश रहने के बाद अपने रिश्ते को कुबूल कर लिया था. इतना ही नहीं नेहा जब इंडियन आइडल को जज कर रही थीं तब सितंबर में हिमांश ने उन्हें एक सरप्राइज दिया था. दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ तस्वीरें अपलोड करते रहे हैं, और अब अचानक दोनों के बीच कड़वाहट नजर आ रही है.

नेहा कक्कड़ का गाया गाना आंख मारे हाल ही में रिलीज किया गया है. फिल्म सिंबा का यह गाना काफी लोकप्रिय हो रहा है. ऑरिजनल गाना अरशद वारसी और प्रिया गिल पर फिल्माया गया था. इसे कविता कृष्णमूर्ति और कुमार सानू ने गाया था. इसके बोल आनंद बख्शी ने लिखे थे. नए गाने को कुमार सानू, नेहा कक्कड़ और मीका सिंह ने गाया है. इसके लिरिक्स शब्बीर अहमद ने लिखे हैं. गाने को म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया है.

Advertisement
Advertisement