एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने सरकार को जगाने का एक नया तरीका इजाद किया है. हर साल की तरह इस बार भी मानसून में भारी बारिश से मुंबई की सड़कें बेहाल रहीं. महाराष्ट्र सरकार इस तरफ कुछ खास ध्यान नहीं दे रही है. उनको चेताने के लिए ने ट्विटर पर एक अनूठा कम्पैन शुरू किया है.
अपनी ट्वीट में नेहा ने लिखा, 'एक बारिश होती है और शहर थम जाता है. अच्छी सरकार सिर्फ सेल्फी लेने या हमें योगा कराने के लिए नहीं है. सरकार को यह देखना चाहिए कि नागरिक कितने सुरक्षित हैं.'
One rain n the city comes to a
standstill. Good governance is not about selfies n makin us do yoga,it's making sure ur citizens r safe.
— Neha Dhupia
(@NehaDhupia) July 21, 2015
इससे पहले एक्ट्रेस श्रुति सेठ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'सेल्फी विद डॉटर'
कम्पैन पर ट्वीट्स करके धावा बोला था. उसके बाद एक्ट्रेस नेहा धूपिया एक ट्विटर ट्रेंड बनकर सामने आई हैं. नेहा की इस ट्विटर पोस्ट को 600 से भी ज्यादा बार
री-ट्वीट किया जा चुका है.