scorecardresearch
 

एक महीने पहले हुआ था ऋषि कपूर का निधन, नीतू ने थ्रोबैक फोटो शेयर कर किया याद

एक्ट्रेस नीतू कपूर ने पति ऋषि कपूर के निधन के एक महीने पूरे होने पर थ्रोबैक फोटो शेयर की है. इसमें कपल ब्लू आउटफिट में नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ नीतू ने अपनी भावनाएं भी व्यक्त की हैं.

Advertisement
X
ऋषि कपूर संग नीतू कपूर
ऋषि कपूर संग नीतू कपूर

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर के निधन को एक महीना पूरा हो चुका है. एक्टर के जाने का दुख सभी को है. उनकी पत्नी नीतू कपूर भी काफी दुखी हैं और एक्टर के साथ बिताए पलों को याद कर रही हैं. अब जब एक्टर के निधन को एक महीना हो चुका है तो नीतू कपूर ने ऋषि के साथ की अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा की है जिसमें दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग नजर आ रही है. नीतू ने फोटो शेयर करने के साथ इमोशनल कैप्शन भी लिखा है.

नीतू कपूर द्वारा शेयर की गई फोटो खूबसूरत है. फोटो में कपल ब्लू शर्ट और जीन्स में नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ उन्होंने एक कव‍िता भी लिखी है. जिसमें वे कह रही हैं कि मुझे गुडबाए कहने के साथ ही गुडलक भी विश करो. मुझे विश करो कि मैं अपने आगे का जीवन खुशी खुशी बिता सकूं ना कि आंसुओं के साथ. मुझे एक मुस्कुराहट दो जिसे मैं अपने दिल में हमेशा के लिए सहेज कर रख सकूं. तब तक जब तक कि मैं जिंदा हूं.

Advertisement

View this post on Instagram

“Wish me luck as you wave me goodbye Cheerio, here I go on my way With a cheer, not a tear, in your eye Give me a smile, I can keep for a while In my heart while I'm away ❤️

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

सुनील लहरी ने शेयर की पिता और बेटे संग थ्रोबैक फोटो, जमकर हो रही वायरल

फिलहाल पार्ट 2 गाने की फेक कास्ट‍िंग पर भड़के अक्षय कुमार, फैंस को किया सावधान

नीतू के इस पोस्ट पर कई सारे कमेंट आ रहे हैं और लोग एक्टर को मिस कर रहे हैं. नीतू लगातार प्रशंसकों से ऋषि कपूर के साथ जुड़ी अपनी यादें शेयर कर रही हैं और उनकी फोटोज शेयर कर रही हैं. लॉकडाउन में एक्टर के निधन से सभी काफी दुखी हो गए थे. ऋषि कपूर के करीबी दोस्त अमिताभ बच्चन ने एक्टर के निधन की खबर ट्विटर के जरिए साझा की थी.

कैंसर से हार गए जंग

एक्टर काफी समय से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जंग लड़ रहे थे. वे साल 2019 में ट्रीटमेंट के लिए अमेरिका गए थे और अपना इलाज करा कर वापस लौटे थे. वे रिकवर कर रहे थे और सोशल मीडिया पर भी एक्टिव थे. अचानक एक्टर के चले जाने से उनके करीबियों को तो दुख हुआ ही साथ ही प्रशंसक भी काफी मायूस हो गए.

Advertisement
Advertisement