scorecardresearch
 

एक्ट्रेस नीतू चंद्रा भारतीय देवी बनेंगी यूनानी फिल्म ब्लॉक 12 में

भोजपुरी, हिंदी, तमिल और तेलुगू फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरने वाली अभिनेत्री नीतू चंद्रा अब एक यूनानी फिल्म में पदार्पण कर रही हैं जिसमें वह प्रेम की भारतीय देवी का किरदार निभा रही हैं.

Advertisement
X
एक्ट्रेस नीतू चंद्रा
एक्ट्रेस नीतू चंद्रा

भोजपुरी, हिंदी, तमिल और तेलुगू फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरने वाली अभिनेत्री नीतू चंद्रा अब एक यूनानी फिल्म में पदार्पण कर रही हैं जिसमें वह प्रेम की भारतीय देवी का किरदार निभा रही हैं.

इस फिल्म का शीषर्क ‘ब्लॉक 12’ है और इसका निर्देशन काइरियाकोस तोफाराइड्स ने किया है. इस फिल्म को इस वर्ष आईएफएफआई के सिनेमा ऑफ द वर्ल्ड वर्ग में शामिल किया गया है.

इसके बारे में बात करते हुए नीतू ने कहा,‘इसकी पटकथा पांच वर्ष पहले लिखी गई थी.यह मेरी पहली अंतरराष्ट्रीय फिल्म है और इसमें मैं एक भारतीय देवी का किरदार निभा रही हूं. यह एक खूबसूरत प्रेमकथा है.’

भारत और यूनान के फिल्म उद्योगों में अंतर के बारे में पूछे जाने पर 29 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा,‘वहां के लोग अधिक अनुशासित हैं. वे समय पर शूटिंग शुरू करते हैं लेकिन भारत का फिल्म उद्योग यूनान से काफी अमीर है.’

Advertisement
Advertisement