बधाई हो फेम एक्ट्रेस नीना गुप्ता को अपने इंटेंस रोल्स के लिए जाना जाता था. नीना गुप्ता अक्सर ही अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहती हैं. इन दिनों नीना गुप्ता के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं लेकिन फिर भी उन्हें यंग जनरेशन की एक्ट्रेस से जलन महसूस होती है. इस बात का खुलासा खुद नीना गुप्ता ने किया है.
क्यों उदास हैं नीना गुप्ता?
PTI से बात करते हुए नीना गुप्ता ने कहा- मुझे जिस तरह के रोल्स मिल रहे हैं, मैं उससे काफी खुश हूं. मुझे लगता है कि मुझे जिंदगी में नई राह मिली है. मैं काफी एनर्जेटिक और खुशहाल महसूस करती हूं. लेकिन मैं उदास भी हूं. मैं चाहती हूं कि काश अभी मैं यंग होती. इस समय कई प्लेटफॉर्म हैं इसलिए मुझे उन सभी यंग लड़कियों से जलन महसूस होती है, जो अच्छा काम कर रही हैं.
नीना ने बताया कि बधाई हो फिल्म उनके लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई है. इस फिल्म के बाद से उन्हें कई फिल्मों के ऑफर्स आए. नीना ने कहा- बधाई हो के बाद से मुझे काम मिलना शुरू हुआ. लेकिन अगर फिल्म नहीं चलती तो शायद मुझे काम भी नहीं मिलता. ये एक बिजनेस है, कोई इसको लेकर इमोशनल नहीं होता है. मुझे टीवी पर भी काम नहीं मिल रहा था, लेकिन जहां भी मैं जाती थी वो लोग मेरी इज्जत जरूर करते थे, लेकिन मुझे काम नहीं देते थे.