scorecardresearch
 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने शेयर की 'मंटो' की पहली तस्वीर

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली फिल्मों में एक फिल्म 'मंटों' है. नवाज ने ट्विटर पर इस फिल्म से संबंधित पहली तस्वीर शेयर की है.

Advertisement
X
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी

फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने अनोखे अभिनय के लिए जाने जाते हैं. उन्हें जो भी किरदार दिया जाता है उसे वो शिद्दत से निभाते हैं और अपने शानदार अभिनय से सबका दिल जीत लेते हैं.

'हरामखोर' जैसी फिल्मों ने मेरे अंदर के कलाकार को जिंदा रखा: नवाजुद्दीन

हाल ही में नवाज की बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्में 'हरामखोर' और 'रईस' रिलीज हुईं और दोनों ही फिल्मों में नवाज के अभिनय को दर्शको ने खूब सराहा. नवाज अब अपनी अगली फिल्म 'मंटो' को लेकर काफी उत्साहित हैं. यह फिल्म मशहूर लेखक सदत हसन मंटो के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म का निर्देशन नंदिता दास कर रही हैं.

जब टाइगर के लिए माइकल जैक्सन बने नवाजुद्दीन सिद्दीकी

फिल्म से जुड़ी पहली तस्वीर नवाज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें लिखा है 'मंटो आज भी हमारे साथ है और कल भी, वे जो हमारे बाद आएंगे उन्हें अपने साथ पाएंगे.'

Advertisement

'मंटो' एक बेबाक लेखक थे और अब उनकी भूमिका में नवाज के अभिनय का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.

Advertisement
Advertisement