scorecardresearch
 

हॉलीवुड में एक्टिंग करने को तैयार नवाजुद्दीन

बॉलीवुड में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर-2' और 'कहानी' जैसी फिल्मों में अपने दमदार किरदार से नाम कमाने वाले एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि वह हॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा बनना पसंद करेंगे.

Advertisement
X
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी

बॉलीवुड में 'बजरंगी भाईजान', 'किक' और 'कहानी' जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से नाम कमाने वाले एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि वह हॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा बनना पसंद करेंगे.

नवाजुद्दीन को बुधवार को उनकी हाल ही में रिलीज फिल्म 'मांझी-द माउंटेनमैन' की सक्सेस पार्टी में देखा गया. नवाजुद्दीन से जब उनकी हॉलीवुड की योजनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'अगर मुझे बेहतर रोल मिलते हैं या कोई दिलचस्प किरदार मिलता है तो मैं निश्चित रूप से करूंगा.'

केतन मेहता के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'मांझी-द माउंटेनमैन' में बिहार के दशरथ मांझी के किरदार को जीवंत बनाने वाले उनके अभिनय के लिए उन्हें काफी सराहना मिल रही है.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement